Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • गोद भराई के दिन पति के सामने आया पत्नी का MMS वीडियो, पत्नी निकली बेवफा

गोद भराई के दिन पति के सामने आया पत्नी का MMS वीडियो, पत्नी निकली बेवफा

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी की बेवफाई का खुलासा बेबी शॉवर पार्टी के दौरान करता है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपनी पत्नी के धोखे का सबूत जुटाने के बाद, उसे सबके सामने बेनकाब करता है। अवैध […]

WIFE CHEATED ON HER HUSABND VIRAL VIDEO
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2024 22:40:52 IST

नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी पत्नी की बेवफाई का खुलासा बेबी शॉवर पार्टी के दौरान करता है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक शख्स अपनी पत्नी के धोखे का सबूत जुटाने के बाद, उसे सबके सामने बेनकाब करता है।

अवैध संबंधों की जानकारी

घटना तब शुरू होती है जब पति को अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी मिलती है। उसने धीरे-धीरे सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया, जिसमें पत्नी का एक एमएमएस भी शामिल था। वहीं जब पत्नी अपने प्रेमी के बच्चे की मां बनने वाली थी, तो उसने अपने पति से इसे अपना बच्चा बताकर धोखा दिया। हालांकि संबंधों की जानकारी के बाद भी पति ने पत्नी के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया। देखते ही देखते पत्नी की प्रेग्नेंसी का सातवां महीना आ गया और गोदभराई की रस्में शुरू हुईं।

Inkhabar

वकील ने एमएमएस दिखाया

बेबी शॉवर के मौके पर पति अपने वकील के साथ पार्टी में पहुंचता है और सबके सामने ऐलान करता है कि उसकी पत्नी का बच्चा उसका नहीं है। यह सुनकर वहां मौजूद सभी रिश्तेदार हैरान रह जाते हैं। इसके बाद पति ने प्रेग्नेंसी और डीएनए रिपोर्ट्स सबके सामने रख दी, जिसमें साफ तौर पर बताया गया था कि बच्चा उसके नहीं बल्कि किसी और का है। इतना ही नहीं, पति के वकील ने लैपटॉप पर एमएमएस दिखाया, जिसमें पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। इस खुलासे के बाद पार्टी में मौजूद रिश्तेदार महिला की तरफ हीन भावना से देखने लगते हैं और उस पर सवाल उठाने शुरू कर देते हैं। महिला का प्रेमी भी उसी पार्टी में अपनी पत्नी के साथ मौजूद था, जिसे पति ने सबके सामने ला खड़ा किया और बताया कि यही इस बच्चे का असली पिता है।

19 मिलियन लोगों ने देखा

गुस्साए रिश्तेदारों ने महिला के प्रेमी को पकड़कर उसे सबक सिखाना शुरू कर दिया, लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग निकलता है। अंत में पति ने अपनी पत्नी से सारे रिश्ते तोड़ दिए और वहां से चला गया, जबकि पत्नी उसे मनाने के लिए उसके पीछे-पीछे भागने लगी। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर @crazyclipsonly नामक पेज से साझा किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 19 मिलियन लोगों ने देखा और 73 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

यह भी पढ़ें: कंडोम का नाम ‘कामराज’ नहीं बल्कि ‘निरोध’ क्यों पड़ा, एक बड़े नेता की वजह से मच गया था बवाल!