Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • युवक को रात में चुड़ैल ने दिया साथ सोने का न्यौता, खौफनाक वीडियो में दिखी खून से सनी चादर!

युवक को रात में चुड़ैल ने दिया साथ सोने का न्यौता, खौफनाक वीडियो में दिखी खून से सनी चादर!

सोने की बात सुनकर सभी के मन में सुकून का एहसास आता है। लेकिन अगर आपको किसी चुड़ैल के साथ सोने का न्यौता मिले, तो क्या आप उसे स्वीकार

युवक को चुड़ैल का न्यौता Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2024 22:53:25 IST

नई दिल्ली: सोने की बात सुनकर सभी के मन में सुकून का एहसास आता है। लेकिन अगर आपको किसी चुड़ैल के साथ सोने का न्यौता मिले, तो क्या आप उसे स्वीकार करेंगे? हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक युवक ने हिम्मत दिखाकर चुड़ैल के साथ सोने का फैसला किया। इस वीडियो ने लोगों को डरा कर रख दिया है।

युवक ने किया कैमरे में कैद

वीडियो में दिखाया गया है कि एक चुड़ैल ने युवक को अपने साथ सोने के लिए बुलाया। युवक ने डरते हुए इस ऑफर को स्वीकार कर लिया और अपने साथ एक कैमरा भी ले गया। जैसे ही वह कमरे में पहुंचा, चुड़ैल ने उसे बेड की ओर इशारा कर आराम से सोने के लिए कहा। इस दौरान चुड़ैल के चेहरे पर डरावनी मुस्कान थी और वह कुछ अजीबोगरीब बातें भी करती नजर आई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chris Browning (@murican_psycho)

डरावने लुक ने बढ़ाया खौफ

जब युवक ने कैमरा चुड़ैल की तरफ किया, तो उसके लंबे बिखरे बाल, सड़े हुए दांत और लाल चकत्तों से भरा चेहरा नजर आया। उसकी काली आंखें और लंबे नाखून किसी की भी रूह कंपा सकते हैं। चुड़ैल का यह खौफनाक लुक वीडियो को और भी डरावना बना देता है।

युवक को ओढ़ाई खून से सनी चादर

वीडियो में दिखाया गया है कि चुड़ैल ने युवक का स्वागत किया और उसे बेड पर लेटने का इशारा किया। इसके बाद उसने खून से सनी एक चादर युवक के ऊपर ओढ़ा दी। इस पूरी घटना को कैमरे में कैद किया गया है, जिसे देखकर किसी की भी सांसें थम जाएंगी।

डर और मजाक के बीच बंटे लोग

यह वीडियो Chris Browning नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। कुछ यूजर्स ने इसे मजाक समझा तो कुछ इसे देखकर सहम गए। एक यूजर ने कमेंट किया, “चलो अच्छा है चुड़ैल ने बेडशीट तो दी।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “यह सब तो कैमरा फिल्टर का कमाल लगता है।” जबकि एक और यूजर ने कहा, “मुझे नहीं लगता ऐसा कुछ असल में होता है।”

क्या है इस वीडियो का सच?

वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग राय दे रहे हैं। कुछ इसे मनोरंजन के लिए बना हुआ फेक वीडियो मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे सच मानकर डर रहे हैं। चाहे जो भी हो, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: रील बनाने के लिए जान जोखिम में डाल कर फ्लाईओवर से नीचे फेंकी स्कूटी

ये भी पढ़ें: साइलेंसर से साइलेंट हुआ युवक, धामके के आवाज पर आई पुलिस