Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • परीक्षा के बीच में रोने लगा बच्चा तो मां को दूध पिलाते हुए लिखना पड़ा पेपर

परीक्षा के बीच में रोने लगा बच्चा तो मां को दूध पिलाते हुए लिखना पड़ा पेपर

परीक्षा देती हुई अफगानी महिला की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसकी खास वजह ये है कि परीक्षा के बीच में अचानक उसके 2 माह बच्चे के रोने के कारण वह जमीन पर बैठकर पेपर लिखने के साथ बच्चे को दूध पिलाने लगती है.

अफगानी महिला
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2018 21:48:40 IST

नई दिल्ली. इन दिनों एक अफगानी महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में 22 ये महिला जमीन पर बैठकर कोई एंट्रेंस एग्जाम दे रही है. तस्वीर की खास बात ये है कि परीक्षा देने के साथ साथ ही अपने बच्चे को दूध भी पिला रही है. महिला का नाम जहान ताब है. वे अफगानिस्तान के देकुंडी में एक निजी विश्वविधालय में जमीन पर बैठ कर परीक्षा दे रही है. अचानक उसके दो माह के बच्चे के रोने के कारण उसे ऐसा करना पड़ा. वह बिना सोचे बच्चे को लेकर नीचे बैठ गई. महिला सोशल साइंस के कोर्स के लिए एक निजी विश्वविद्यालय में कंकोर एग्जाम दे रही है.

याहया इरफान नाम की लेक्चरर इस दौरान परीक्षा में इंविजिलटर थी. उन्होंने जहान की ये फोटो खींची और इसे फेसबुक पर साझा किया. इस तस्वीर ने इंटरनेट पर लोगों का खूब ध्यान खींचा. लोगों ने इस तस्वीर को खूब पसंद किया और बेहतरीन कमेंट भी किए. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है “Afghan women are unstoppable” यानि अफगान की महिलाओं को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं इसपर कमेंट करते हुए किसी ने जहान को लीजेंड कहा तो किसी ने प्रेरणा. कुल तीन बच्चों की मां जहान ताब 6 घंटों का सफर करके इस परीक्षा के लिए नीली शहर पहुंची. बता दें कि जहान ने परीक्षा पास कर विश्वविद्यालय में एडमीशन ले लिया है. लेकिन अब वे वहां की फीस न भर पाने को लेकर चिंतित हैं.

जहान ने विश्वविद्यालय से फीस को लेकर मदद की गुहार लगाई है. इसके अलावा जहान इतनी दूर रहती हैं कि वे रोज कालेज भी आने में समर्थ नहीं है. ऐसे में यूके की अफगान यूथ एसोसिएशन ने उनकी मदद के लिए गो फंड मी शुरू किया है जिससे उन्हें पढ़ाई के लिए पैसे दिए जाएंगे.

जार्जिया में अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो गई स्की लिफ्ट, फिर जो हुआ उसे देख आप भी कहेंगे OMG

Video: 120 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से एक घंटे तक दौड़ी ब्रेक फेल कार, ऐसे रुकी

 

Tags