Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Viral Video महिला ने सिलेंडर पर किया डांस, अगले ही पल का नजारा देख छूट जाएगी हंसी

Viral Video महिला ने सिलेंडर पर किया डांस, अगले ही पल का नजारा देख छूट जाएगी हंसी

Viral Video: आजकल रील्स और टिकटोक के जरिए डांस का क्रेज लोगों में दीवानगी की तरह फैल चुका है। युवा लोग अपने फॉलोअर्स के सामने खुद को फेमस करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन कभी-कभी ये क्रियाएं खतरे का सामना भी कर सकती हैं। वही आजकल इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो […]

Woman dances on cylinder you will laugh after seeing the scene
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2024 19:55:51 IST

Viral Video: आजकल रील्स और टिकटोक के जरिए डांस का क्रेज लोगों में दीवानगी की तरह फैल चुका है। युवा लोग अपने फॉलोअर्स के सामने खुद को फेमस करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, लेकिन कभी-कभी ये क्रियाएं खतरे का सामना भी कर सकती हैं। वही आजकल इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सबके मूड को तुरंत ख़ुशी से ठीक कर दिया है। इस वीडियो में एक महिला ने गैस सिलेंडर के ऊपर चढ़कर मस्ती भरा डांस किया, लेकिन अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर पड़ी।

देखे वीडियो

 

 

 

वीडियो ने बदला सबका मूड

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला एक सिलेंडर पर चढ़कर उसपर मस्ती भरा डांस कर रही हैं। उसकी मुस्कान और उत्साह से लगता है कि वो अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। लेकिन अचानक ही उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह नीचे गिर पड़ती हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उसने @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया हैं और अब तक इसे 12 हजार से भी अधिक लोग देख चुके हैं। लोगों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिनमें से कुछ ने इसे सीरियस लिया तो कुछ ने नाटक समझा हैं।

यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि वीडियोग्राफी का जादू कितना निराला हो सकता हैं और वीडियो की मजेदारी के पीछे छुपी चीज़ों का क्या आकर्षण हो सकता हैं।

 

 

 

ये भी पढ़ें: इंटरनेट पर छाया’जीरो-वेस्ट शादी’का शानदार वीडियो: सजावट से लेकर कप-प्लेट तक, सबकुछ बेहद खास