Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • महिला को पहले लिफ्ट दिया, फिर बोला दोस्ती करोगी, पचास हजार रुपया भी दूंगा, फिर हुआ कुछ ऐसा….

महिला को पहले लिफ्ट दिया, फिर बोला दोस्ती करोगी, पचास हजार रुपया भी दूंगा, फिर हुआ कुछ ऐसा….

नई दिल्ली: हमारे जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि हमें कहीं जाना हो, तो उसी दिन ऑटो, रिक्शा और गाड़ी आने में देर हो जाती है. कई बार हमें किसी अनजान इंसान से लिफ्ट लेना पड़ जाता है. वहीं कुछ लोग तो लिफ्ट दे भी देते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, […]

cab driver
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2024 15:57:13 IST

नई दिल्ली: हमारे जिंदगी में कई बार ऐसा होता है कि हमें कहीं जाना हो, तो उसी दिन ऑटो, रिक्शा और गाड़ी आने में देर हो जाती है. कई बार हमें किसी अनजान इंसान से लिफ्ट लेना पड़ जाता है.

वहीं कुछ लोग तो लिफ्ट दे भी देते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो लिफ्ट नहीं देते हैं. जी हां… इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मशहूर सोलो ट्रैवलर ने अपने साथ हुई एक बदतमीजी का वीडियो शेयर किया है.

 

वीडियो किया रिकॉर्ड

 

बता दें कि इस पूरी वारदात का वीडियो महिला ने रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में आप देख सकते है कि महिला वीडियो बनाते समय ये भी कह रही है कि इन्होंने पहले लिफ्ट दी थी और पूछ रहे हैं कि क्या मैं इनसे दोस्ती करूंगी. वो आगे ये भी कहती है कि मुझे नहीं पता इसका क्या मतलब था.

वहीं ये वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मशहूर महिला ट्रैवलर का नाम सरस्वती अय्यर है. जिन्होंने महाराष्ट्र में कोल्हापुर को पुणे से जोड़ने वाले हाईवे पर एक कार सवार से लिफ्ट ली थी.

 

 

 

View this post on Instagram
cab driver

 

A post shared by Saraswathi N Iyer | Solo Travel | ?? (@safeladki)

 

दोस्ती करने को कहा

 

वहीं अनजान आदमी से लिफ्ट लेना उनके लिए भारी पड़ गया. अय्यर ने बताया कि कार में बैठने के बाद ड्राइवर ने गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया. पहले दोस्ती करने की बात कही, फिर बदले में पचास हजार रुपये देने के लिए कहा.

हालांकि, ड्राइवर की ऐसी बात सुनकर महिला समझ गई कि उसने गलत आदमी से लिफ्ट ले ली है.जब ड्राइवर कुछ ज्यादा बदतमीजी करने लगा तब महिला ने तुरंत उसे गाड़ी रोकने के लिए कहा. इस वीडियो को safeladki के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है.

 

 

ये भी पढ़ें: मेट्रो में गई लड़की, फिर किया अश्लील डांस, देखकर भरके लोग, वीडियो वायरल….