Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • महिला को कराना था ब्रेस्ट इम्प्लांट, फिर हुआ ऑपरेशन, वीडियो बनाकर किया वायरल, देखकर उड़े होश, डॉक्टर मानने से किया इंकार…

महिला को कराना था ब्रेस्ट इम्प्लांट, फिर हुआ ऑपरेशन, वीडियो बनाकर किया वायरल, देखकर उड़े होश, डॉक्टर मानने से किया इंकार…

नई दिल्ली: महिला के शरीर को हम बिना उसके परमिशन के नहीं छू सकते हैं, चाहे वो फिर डॉक्टर ही क्यों ना हो. जी हां… इसी तरह का मामला चीन के हेनान प्रांत का है, जहां महिला की सहमति के लिए बगैर न केवल रिकॉर्ड किया गया, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. वायरल […]

hospital doctor image
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2024 10:10:09 IST

नई दिल्ली: महिला के शरीर को हम बिना उसके परमिशन के नहीं छू सकते हैं, चाहे वो फिर डॉक्टर ही क्यों ना हो. जी हां… इसी तरह का मामला चीन के हेनान प्रांत का है, जहां महिला की सहमति के लिए बगैर न केवल रिकॉर्ड किया गया, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल किया गया.

वायरल हुई वीडियो क्लिप में जब महिला ने खुद को देखा, तो हक्का-बक्का रह गई. उसने सोचा की सर्जरी करने वक्त उसका प्राइवेट चीज का वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. वहीं महिला ने निजता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए अस्पताल के खिलाफ केस करने का फैसला लिया.

 

ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया था

 

जिस महिला के साथ घटना घटी है, उसका नाम गाओ सरनेम है. जनवरी के महीने में एक अस्पताल में ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया था, लेकिन पांच महीने बाद चीन के टिक टॉक प्लेटफॉर्म पर अपना और कुछ महिलाओं का वीडियो देखकर हैरान रह गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल वीडियो में महिला को भारी पट्टियों में बंधा हुआ देखा गया और सर्जरी होने के बाद एनेस्थीसिया के प्रभाव को दिखाया गया था. इसके बाद महिला ने अस्पताल में पता किया कि ऐसी हरकत किस व्यक्ति ने किया है और उससे वीडियो डिलीट करा सके.

 

कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

 

महिला ने दावा किया है कि उसकी प्राइवेसी का उल्लंघन किया गया है. महिला ने अस्पताल से मुआवजा और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है, लेकिन अस्पताल वालों ने मना कर दिया कि उन लोगों ने ऐसी हरकत नहीं की है और फुटेज किसी तीसरे पक्ष की तरफ से लिया गया था. महिला को जब हॉस्पिटल से न्याय नहीं मिला, तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

 

महिला ने क्या कहा?

 

जब डॉक्टर ने ये बताया कि किसी तीसरे व्यक्ति ने ये हरकत की है, तो उसने जवाब दिया कि ये असंभव है कि कोई ऑपरेशन थिएटर में घुसकर वीडियो बना ले. महिला ने कहा कि वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि डॉक्टर और नर्स ही सिर्फ थिएटर में नजर आ रहे हैं.

जब अस्पताल वाले को महिला ने ये बात बताई, तो अस्पताल वालों ने ये कहा कि वीडियो जिसने बनाया है, वह अस्पताल से चला गया है और सारे कांटेक्ट और डिटेल को खत्म कर दिया हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: मरीज के पेट में हुआ दर्द, प्राइवेट पार्ट में घुसा था लौकी, डॉक्टर भी देखकर हुए अचंभा, बाल-बाल बची जान….