Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • मरीन ड्राइव पर फिसलकर समुद्र में गिरी महिला, मुंबई पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को बचाया

मरीन ड्राइव पर फिसलकर समुद्र में गिरी महिला, मुंबई पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला को बचाया

मुंबई: मुंबई का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला मरीन ड्राइव पर घूमने आई . इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो गिर गई. जिनको बचाने के लिए मुंबई पुलिस अपनी जान पर खेल गई. देश की माया नगरी कही जाने वाली मुंबई में हर साल देश-विदेश से […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2024 12:48:16 IST

मुंबई: मुंबई का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला मरीन ड्राइव पर घूमने आई . इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो गिर गई. जिनको बचाने के लिए मुंबई पुलिस अपनी जान पर खेल गई.

देश की माया नगरी कही जाने वाली मुंबई में हर साल देश-विदेश से हजारों पर्यटक घूमने आते हैं। ये पर्यटक गेटवे ऑफ इंडिया, एलिफेंटा गुफाएं, मांडवा और मरीन ड्राइव जैसी जगहों पर जाते हैं। हालाँकि, हम सभी जानते हैं कि बारिश के मौसम में मुंबई की हालत क्या होती है। इस समय समुद्र तट पर जाना लोगों के लिए खतरे से खाली नहीं है. हाल ही में इससे जुड़ा एक वीडियो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जहां मरीन ड्राइव में एक महिला फिसलकर गिर गई, लेकिन मुंबई की “सिंघम टीम” ने उसकी जान बचा ली.

मरीन ड्राइव में गिरी महिला

बता दें कि एक बुजुर्ग महिला मरीन ड्राइव घूमने आई थी लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया और वह 20 फीट से ज्यादा नीचे पानी में गिर गई। महिला के गिरते ही जब लोगों ने शोर मचाया तो मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन से जुड़े दो कांस्टेबल – किरण ठाकरे और अनोल दहीफले, बिना कुछ सोचे-समझे, अपनी जान की परवाह किए बिना उसे बचाने के लिए तुरंत पानी में कूद पड़े।

महिला को बचाने के लिए दोनों कांस्टेबलों ने रिंग, टायर और सेफ्टी रस्सियों की मदद से तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. महिला पुलिस कांस्टेबलों द्वारा महिला को बाहर निकाला गया और जीटी अस्पताल ले जाया गया. महिला की पहचान माटुंगा ईस्ट की रहने वाली स्वाति कनानी के रूप में हुई।

ऑपरेशन में इतना समय लगा

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सुंदर महल जंक्शन के पास हुई. जहां महिला को बचाने के लिए ऑपरेशन में 20 मिनट से ज्यादा का समय लगा। यह घटना अक्सर इस मौसम में देखने को मिलती है क्योंकि मॉनसून के दौरान मरीन ड्राइव पर अक्सर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। लोग यहां मुंबई पुलिस की बहादुरी को न सिर्फ देख रहे हैं बल्कि एक-दूसरे से शेयर भी कर रहे हैं. यह पहली बार नहीं है कि मुंबई पुलिस ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपना कर्तव्य निभाया है। मुंबई पुलिस अक्सर ऐसे काम करती रहती है, जिससे लोगों का दिल उन्हें सलाम करता है और उनके लिए दुआ करता है।

Also read…

भैंस ने दिया बच्चे को जन्म, दूध पीने के लिए डायल किया 112 नंबर और बुला ली पुलिस