Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पानी ठंडा करने के लिए महिला ने किया देसी जुगाड़, वीडियो हुआ वायरल

पानी ठंडा करने के लिए महिला ने किया देसी जुगाड़, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: आप तो जानते ही होंगे सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है,  जिससे हम पूरी दुनिया घूम सकते हैं. वहीं इस समय एक भारतीय गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें बिना रेफ्रीजरेटर को इस्तेमाल किए बगैर आप पानी को कैसे ठंडा कर सकते है, वो बताया गया है. […]

Woman uses home-made jugaad to cool water, video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2024 16:11:01 IST

नई दिल्ली: आप तो जानते ही होंगे सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है,  जिससे हम पूरी दुनिया घूम सकते हैं. वहीं इस समय एक भारतीय गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें बिना रेफ्रीजरेटर को इस्तेमाल किए बगैर आप पानी को कैसे ठंडा कर सकते है, वो बताया गया है. आपको बता दें कि यह वीडियो को निर्माता दिव्या सिन्हा (@divyasinha266) के अकाउंट से शेयर किया गया है.

 

सिन्हा ने क्या बताया?

 

सिन्हा ने वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि शहर में लोग पानी को ठंडा करने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल करते हैं, वहीं उन्होंने ऐसा कारनामा किया है कि आप देखकर चौक जाएंगे. बता दे कि उन्होंने एक साधारण सा प्लास्टिक का बोतल को ही फ्रिज में बदल दिया है. वहीं सिन्हा कैमरा को घुमाती है और गीले कपड़े से ढकी और एक पेड़ से लटकी हुई प्लास्टिक की बोतल को दिखाती है, फिर वो आगे कहती हैं 10 से 15 मिनट के अंदर पानी अपने आप ठंडा हो जाएगा.

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divya Sinha (@divyasinha266)

 

पानी ठंडा कैसे होगा?

 

वह आगे वीडियो में यह भी बताती है कि पानी को कैसे ठंडा किया जाएगा. वह कहती है कि जब गीले कपड़े में लपेट कर हवा में रखा जाता है, तो इससे अंदर का पानी ठंडा होने लगता है.  ऐसा तब होता है जब कपड़े में मौजूद पानी वाष्पित हो जाता है और बोतल के अंदर से गर्मी को खींच लेता है. आगे वो कहती है कि गांव के लोग बहुत तेज होते हैं, उन्होंने इस काम का श्रेय अपने छोटे भाई को दिया है.

 

लोगों ने किया कमेंट

 

वहीं लोग इनके इस तरह के कारनामे से बहुत खुश हुए और कमेंट करके अपने रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा है कि बहुत बढ़िया दीदी, आप किसी भी समस्या का खुशी-खुशी समाधान निकालने में कितनी महान है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि वाह कितना जैविक.

बता दें कि एक ओर यूजर ने लिखा है कि दीदी जब मैं दिल्ली में रहता था और मेरे पास फ्रिज नहीं हुआ करता था, तब मैं भी इस हैक से ठंडे पानी का लुफ्त उठाया करता था. वही प्रभावित दर्शक ने लिखा है कि मैं गांव में नहीं रहता हूं, लेकिन मैं सच में बता रहा हूं कि गांव के माहौल और दिल को छू लेने वाले लोगों की सराहना करता हूं.

 

 

ये भी पढ़ें: सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, आंख और पैर पर मिले चोट के निशान

ये भी पढ़ें: शिवांगी जोशी के इश्क़ में हैं कुशाल टंडन, जन्मदिन पर कंफर्म किया रिश्ता