Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बच्चे को झूला रही थी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा, बाल-बाल बची जान, देखें वीडियो…

बच्चे को झूला रही थी महिला, तभी हुआ कुछ ऐसा, बाल-बाल बची जान, देखें वीडियो…

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो आप देखते ही होंगे. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हम बार-बार स्कॉल कर देखते है. वहीं इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिन्हें देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे… आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे… तो […]

Woman was shaking under the swing, video went viral
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2024 12:03:32 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो आप देखते ही होंगे. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हम बार-बार स्कॉल कर देखते है. वहीं इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिन्हें देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे… आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे… तो चलिए शुरूआत करते है, आखिर क्या है मामला.

झूले को हिला रही थी

दरअसल, एक घर के अंदर एक महिला अपने छोटे बच्चे को झूले में सुला रही थी. हालांकि महिला भी उसी झूले में बच्चे के साथ लेटी हुई थी और झूले को हिला रही थी. दरअसल, वो झुले का इस लिए हिला रही थी, ताकि बच्चा सो जाए.

लेकिन महिला इस बात से अंजान थी कि, उसके अलावा भी कमरे में कोई और भी है. जब वीडियो को गौर से देखेंगे तो मालुम होगा कि, बच्चे के झुले के नीचे काले रंग का सांप है.

 

 

झूले के नीचे सांप 

वहीं वो सांप अपना फन भी उठाया हुआ था. हालांकि महिला को ये बात नहीं मालूम था कि, झुले के नीचे सांप हैं. जब बच्चे को नींद नहीं आई, तो महिला खुद नीचे उतरी और झुले को हिलाने लगी, ताकि बच्चा सो जाए.

झुले को हिलाते-हिलाते महिला की नजर अचानक सांप पर पड़ी. सांप पर नजर पड़ते ही महिला चौकन्ना हो गई और बच्चे को लेकर भाग गई. इस तरह से महिला ने बच्चे की जान बचाई.

ये भी पढ़ें: कोबरा सांप ने युवक के साथ बिस्तर में ऐसा क्या किया, जिससे दोनों की मौत हुई…..