Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • पानी की जगह महिला ने पेट्रोल से धो डाली कार, वीडियो देख लोग हैरान

पानी की जगह महिला ने पेट्रोल से धो डाली कार, वीडियो देख लोग हैरान

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते। कई बार कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर कुछ देर के लिए लोग हैरत में पड़ जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो ट्विटर पर देखने को मिला है जिसमें एक महिला पेट्रोल का पाइप लेकर […]

car wash
inkhbar News
  • Last Updated: April 24, 2023 13:27:30 IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते। कई बार कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देखकर कुछ देर के लिए लोग हैरत में पड़ जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो ट्विटर पर देखने को मिला है जिसमें एक महिला पेट्रोल का पाइप लेकर अपनी गाड़ी साफ करती दिख रही है. महिला द्वारा इस तरह के हरकत को देखकर लोग दंग है।

वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पेट्रोल जैसी महंगी चीज से अपनी ब्लैक गाड़ी को अच्छी तरह से धो रही है. वीडियो की शुरुआत में पेट्रोल पंप के आगे एक महिला खड़ी रहती है. देखते ही देखते तेल भरने वाले पाइप उठाकर महिला अपनी गाड़ी को धोने लगती है‌. जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह पाइप पेट्रोल की नहीं बल्कि पानी की हो।

आपको बता दें कि पेट्रोल पंप पर कर्मचारी भी होते हैं जो आपकी गाड़ी में तेल भरने का काम करते हैं, लेकिन कई ऐसे देश भी है जहां पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में खुद से तेल डालना पड़ता है क्योंकि वहां कर्मचारी मौजूद नहीं रहते हैं. इस स्थिति में महिला ने किसी पेट्रोल पंप पर यह हरकत कर दी जिसका वीडियो अब ट्वीटर पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को @NoContextHumans नाम के ट्वीटर यूजर ने अपलोड किया गया है. इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं, वही 40 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है. 12 सेकंड के इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अब उसे एक माचिस की तिल्ली की जरूरत है, कार नई जैसी दिखेगी. एक अन्य यूजर ने लिखा कि चतुर शरारत, पेट्रोल नोजल हो सकता है, लेकिन पेट्रोल के लिए ट्यूब बहुत पतली है और पेट्रोल पीला स्पष्ट नहीं है. ट्यूब एक पानी के नल से जुड़ा है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “