Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • थोड़ी सी हड़बड़ी में बड़ी गड़बड़ी, बिना पासपोर्ट दूसरे देश पहुंची महिला फिर…

थोड़ी सी हड़बड़ी में बड़ी गड़बड़ी, बिना पासपोर्ट दूसरे देश पहुंची महिला फिर…

नई दिल्ली: घरेलू यात्रा के दौरान एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह बिना पासपोर्ट के ही 1500 किलोमीटर दूर दूसरे देश में जा पहुंची. दरअसल ये महिला अमेरिका में पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया और फ्लोरिडा के जैक्सनविल में आती-जाती रहती थी.दोनों जगहों पर महिला के दो घर थे. क्योंकि ये दोनों ही जगहें […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 9, 2023 18:51:22 IST

नई दिल्ली: घरेलू यात्रा के दौरान एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह बिना पासपोर्ट के ही 1500 किलोमीटर दूर दूसरे देश में जा पहुंची. दरअसल ये महिला अमेरिका में पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया और फ्लोरिडा के जैक्सनविल में आती-जाती रहती थी.दोनों जगहों पर महिला के दो घर थे. क्योंकि ये दोनों ही जगहें अमेरिका के ही राज्य हैं तो इसके लिए महिला को पासपोर्ट की भी जरूरत नहीं थी. लेकिन हाल ही में फ्लोरिडा जाते हुए उसके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह बिना पासपोर्ट के ही अन्य देश जमाइका जा पहुंची.

घेरलू उड़ान में हुई गड़बड़ी

महिला का नाम Beverly Ellis-Hebard है जो अमेरिका की निवासी हैं. दरअसल बिवार्ली गलती से अलग फ्लाइट में जा पहुंची. महिला फिलाडेल्फिया से जैक्सन के लिए अपनी उड़ान पकड़ने फ्रंटियर एयरलाइंस के गेट पर पहुंची थी. इस बीच महिला ने देखा कि गेट पर गेट पर लगे बोर्ड पर PHL टू JAX लिखा था। क्योंकि हाल ही में बिवर्ली की पीठ की सर्जरी हुई थी इसलिए वह कुछ समय से ठीक से चल नहीं पा रहे थी. इसके बाद एक स्टाफ के सदस्य से जब महिला ने पूछा कि क्या उनके पास फ़्लाइट टेकऑफ से पहले बाथरूम जाकर आने का समय है. तो स्टाफ ने बताया कि महिला के पास 20 मिनट हैं. लेकिन जब तक वह बाथरूम से वापस आई तो फ्लाइट लगभग भर गई थी जिसके बाद दरवाजा बंद हो गया.

बोर्डिंग से पहले वाशरूम गई थी

 

एजेंट ने उनके कैरी-ऑन बैग का साइज बोर्डिंग गेट पर चेक किया और टेकऑफ को देखकर कहा- जल्दी करो अपना बोर्डिंग पास दो. बिवर्ली के अनुसार उन्होंने कहा कि जब वह 10 कदम आगे बढ़ी तो उसने कहा – तुम Beverly Ellis-Hebard हो? तो महिला ने कहा- हां, मेरा बोर्डिंग पास आपके पास है, इस दौरान एजेंट ने हड़बड़ी में बिवर्ली को जाने के लिए कहा जिस बीच उनके हाथ में चोट भी लग गई. इसके बाद बिवर्ली को फ्लाइट टेक ऑफ होने के बाद पता चला कि वह जमाइका जा रही हैं.

 

बता दें, ये बड़ी गड़बड़ी जब बिवर्ली वाशरूम में थीं उस दौरान हुई. इस बीच उनका बोर्डिंग गेट बदल दिया गया था. तब तक स्टाफ भी सारा मामला समझ चुका था लेकिन तब तक फिलाडेल्फिया के लिए निकली महिला जमाइका पहुंच चुकी थी. जानकारी के अनुसार बिवर्ली को जेटवे में रहने की अनुमति दी गई और उन्हें फ्लाइट क्रू की कंपनी भी मिली. कई घंटे बाद उन्हें फिलाडेल्फिया के लिए दूसरी फ्लाइट से भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-

Uorfi Javed : बबलगम से बने टॉप में नजर आईं उर्फी जावेद,फोटोज हो रही हैं वायरल

राजस्थान: लिथियम का मिला भंडार, जम्मू-कश्मीर के बाद दूसरी बड़ी खोज