Inkhabar

Delhi : Zomato बॉय ने बाइक में लगाई आग! इस बात से था नाराज़

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज़ इस बात का सबूत हैं कि इस समय लोगों में गुस्सा किस कदर बढ़ता जा रहा है. जहां आए दिन हम किसी ना किसी तरह की मारपीट से भरा वीडियो भी देखते हैं. वहीं दूसरी ओर किसी गरीब, मासूम या बेक़सूर के साथ हिंसा की […]

Zomato delivery boy set his bike on fire
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2022 18:11:08 IST

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियोज़ इस बात का सबूत हैं कि इस समय लोगों में गुस्सा किस कदर बढ़ता जा रहा है. जहां आए दिन हम किसी ना किसी तरह की मारपीट से भरा वीडियो भी देखते हैं. वहीं दूसरी ओर किसी गरीब, मासूम या बेक़सूर के साथ हिंसा की घटना भी देखने को मिल ही जाती है. इसी तरह का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल है जो इस बात का सबूत है कि नाराज़गी किस हद तक काम खराब कर सकती है.

पुलिस पर किया पथराव

ये पूरी घटना दिल्ली के खान मार्केट से सामने आई है. जहां एक जोमैटो डिलीवरी बॉय ने नाराज होकर खुद की बाइक को आग के हवाले कर दिया. बाइक में आग लगाने वाले इस डिलीवरी बॉय की पहचान नदीम के तौर पर हुई है. दरअसल 23 अक्टूबर को उसने खान मार्केट पुलिस चौकी के सामने अपनी बाइक खड़ी की थी. जिसके बाद नदीम ने फिर अपनी ही बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. हालांकि इस दौरान पुलिस ने उसे रोकने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस को आता देख उसने पथराव करना शुरू कर दिया.

इस बात से था नाराज

जैसे ही बाइक में आग लगी तो आसपास हड़कंप मच गया. आग इतनी जबरदस्त थी कि उसने पास ही की एक लकड़ी की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय नदीम दिल्ली के मालवीय नगर में रहता है. वह जोमैटो में बतौर डिलीवरी बॉय काम करता है. महज कुछ ही समय पहले उसकी शादी टूट गई थी. इस कारण उसने ये काम किया. नदीम इस बात से बेहद नारज और गुस्से में था. जिसके बाद उसने पुलिस स्टेशन में ही अपनी बाइक को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने फिलहाल नदीम को हिरासत में ले लिया है. मामले को लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव