Inkhabar

चुनाव से पहले यूपी और पंजाब में गांव-शहर की जमीनी हकीकत

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी सरकार होगी 11 मार्च को वो हमारे-आपके सामने होगा. ​राजनीतिक दलों ने भी अपनी कमर कस ली है और जनता भी अपना फैसला सुनाने को तैयार है.

Elections, up election 2017, up election, Assembly Elections, Punjab Elections, kissa kursi kaa
inkhbar News
  • Last Updated: January 5, 2017 15:16:52 IST
नई दिल्ली : विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में किसकी सरकार होगी 11 मार्च को वो हमारे-आपके सामने होगा. ​राजनीतिक दलों ने भी अपनी कमर कस ली है और जनता भी अपना फैसला सुनाने को तैयार है. 
 
लेकिन, उससे पहले इंडिया न्यूज की टीम लोगों का मन टटोलने, उनकी दिक्कत-तकलीफों को समझने-बुझने के लिए ग्राउंड जीरो पर है. आप तक आप ही के जैसे आम लोगों का हाल पहुंचाया जाएगा.
 
हम आपको सही मायने में हालात से रूबरू करवाएंगे लेकिन इसके साथ हम उन इलाकों के सियासी इतिहास-भूगोल को भी खंगालते चलेंगे. आज की कड़ी में यूपी से मुजफ्फरनगर और पंजाब से फिरोजपुर का हाल जानिए इंडिया न्यूज के खास शो ‘वोट यात्रा’. वीडियो में देखें पूरा शो.  

Tags