लखनऊ: समाजवादी पार्टी में चल रहा झगड़ा जगजाहिर हो चुका है. पिता-पुत्र के बीच सत्ता की लड़ाई खुलकर सामने आ गई है.
अब खबर है कि समाजवादी परिवार की बहु और सीएम अखिलेश यादव की पत्नी भी अपने पति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की कमान संभाल सकती हैं.
कन्नौज से दूसरी बार सांसद बनीं
डिंपल यादव अब तक पिता-पुत्र के बीच चल रहे विवाद से दूरी बनाए हुए थीं.
अखिलेश यादव साफ कर चुके हैं कि वो पिता के खिलाफ जाकर भी आगामी चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेंगे.
ऐसे में कांग्रेस पार्टी के सूत्रों का कहना है कि डिंपल यादव अपनी पार्टी की तरफ से कांग्रेस से बात करने वाली मुख्य नेता होंगी. वहीं दूसरी तरफ खबर है कि
कांग्रेस की तरफ से
प्रियंका गांधी गंठबंधन की शर्तों पर मुख्य रूप से बात करेंगी.