Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विवाद के बाद अखिलेश का नया नारा, पिता से जीवन तो प्रदेश से लक्ष्य

विवाद के बाद अखिलेश का नया नारा, पिता से जीवन तो प्रदेश से लक्ष्य

आखिर समाजवादी पार्टी अखिलेश की ही हो गई. चुनाव आयोग ने पार्टी का चुनाव चिह्न साइकिल अखिलेश को दे दिया है. ऐसे में अब अखिलेश ने भी अपने विज्ञापन में पिता मुलायम सिंह को सम्मान दिया है.

Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Mulayam Singh Yadav, Amar Singh, Election Commission, SP Feud
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2017 18:14:35 IST
लखनऊ: आखिर समाजवादी पार्टी अखिलेश की ही हो गई. चुनाव आयोग ने पार्टी का चुनाव चिह्न साइकिल अखिलेश को दे दिया है. ऐसे में अब अखिलेश ने भी अपने विज्ञापन में पिता मुलायम सिंह को सम्मान दिया है.
 
समाजवादी पार्टी ने अपने नए विज्ञापन में मुलायम सिंह की तस्वीर छापी है. इस पोस्टर में मुलायम को बड़ी जगह दी गई इसके साथ ही अखिलेश यादव इस पोस्टर में अपने पिता मुलायम सिंह यादव को नमन करते हुए दिख रहे है.
 
इस पोस्टर में एक टैगलाइन भी लिखी है. ‘पिता से जीवन, प्रदेश से लक्ष्‍य’ जाहिर सी बात है इस पोस्टर के माध्यम से अखिलेश मुलायम को खुद से बड़ा नेता बता रहे हैं.
 
गौरतलब है की इससे पहले कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी में पार्टी चिह्न और पार्टी पर कब्जे को लेकर अखिलेश और मुलायम के बीच जंग चल रही थी. पर अब जब चुनाव आयोग ने ये साफ़ कर दिया है कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से अखिलेश की है.
 
 
अपने पिता से जारी जंग के बीच अखिलेश ने कभी भी मुलायम सिंह यादव पर सीधा हमला नहीं किया. वह अमर सिंह को असली दुश्मन बताते रहे हैं. 

Tags