Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एसपी ने 209 सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान, कांग्रेस से सीट बटवारे को लेकर मंथन जारी

एसपी ने 209 सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान, कांग्रेस से सीट बटवारे को लेकर मंथन जारी

समाजवादी पार्टी ने पांचवें चरण के कुछ प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, बहराइच और श्रावस्ती के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.

Samajwadi Party, UP Election 2017, Kissa Kursi Kaa, Akhilesh Yadav, Chief Minister, Shivpal Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2017 16:20:16 IST
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने पांचवें चरण के कुछ प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, बहराइच और श्रावस्ती के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.
 
Inkhabar
 
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से जारी इस लिस्ट में हाल ही में सपा में शामिल हुए बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को बहराइच की कैसरगंज सीट से टिकट दिया गया है.
 
इसके आलावा मुख्यमंत्री के करीबी पवन पांडेय को अयोध्या, शंखलाल मांझी को जलालपुर और मोहम्मद रमजान को श्रावस्ती खास से टिकट दिया गया है. सीट बटवारे को लेकर अभी भी कांग्रेस और सपा के बीच बातचीत जारी है.
 
इससे पहले आज सुबह समाजवादी पार्टी ने 191 सीटों के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया था. जिसमे अखिलेश यादव के चाचा और पूर्व सिंचाई मंत्री शिवपाल यादव को जसवंतनगर सीट से टिकट दिया गया है.
 
 
हालांकि लिस्ट जारी होने के तुरंत बाद बरेली से दो प्रत्यशियों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई थी. गौरतलब है कि यूपी ने सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने है. जिनके नतीजे 11 मार्च को आएंगे. 

Tags