Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वोट यात्रा: यूपी के वाराणसी और आजमगढ़ का जमीनी हाल देखिए

वोट यात्रा: यूपी के वाराणसी और आजमगढ़ का जमीनी हाल देखिए

यूपी में वोटिंग के दो दौर हो चुके हैं, हर कोई यही सवाल कर रहा है, किसकी बनेगी सरकार. कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री ? दावे तो बहुत हैं, लेकिन जमीन पर लोग क्या कह रहे हैं, ये जानने के लिए इंडिया न्यूज़ की वोट यात्रा यूपी के कोने-कोने तक पहुंच रही है.

Election 2017, Kissa Kursi Kaa, Vote Yatra, UP Elections 2017, India News, Varanasi, Azamgarh
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2017 16:15:04 IST
नई दिल्ली: यूपी में वोटिंग के दो दौर हो चुके हैं, हर कोई यही सवाल कर रहा है, किसकी बनेगी सरकार. कौन बनेगा अगला मुख्यमंत्री ? दावे तो बहुत हैं, लेकिन जमीन पर लोग क्या कह रहे हैं, ये जानने के लिए इंडिया न्यूज़ की वोट यात्रा यूपी के कोने-कोने तक पहुंच रही है. वोट यात्रा में आज वाराणसी और आजमगढ़ से खास रिपोर्ट.
 
 
राजनीतिक दलों के चुनावी गठजोड़ के पीछे जनता के मुद्दे छुप से गए हैं. लेकिन, चुनाव में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है जनता. जनता जिसे अगली सरकार चुननी है, जो राजनीतिक दलों के वादों का आकलन करेगी और अपना फैसला सुनाएगी. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि चुनावी तिगड़मों में व्यस्त दल क्या अपने वायदे पूर कर पाए हैं.
 
 
इंडिया न्यूज़ वोट यात्रा के जरिए यूपी के गांव-शहर से ग्राउंड रिपोर्ट दिखा रहा है. जनता के मुद्दे क्या हैं, उनकी समस्याएं क्या हैं और इस पर कितना काम किया गया, इंडिया न्यूज़ बारी-बारी से यही आपके सामने रख रहा है. आज यूपी के वाराणसी और आजमगढ़ का जमीनी हाल देखिए. 
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags