Inkhabar
  • होम
  • life style
  • बिहार न्यूज़: पूर्णिया में रहस्यमयी बीमारी से हड़कंप, हालत गंभीर होने पर मरीज भागलपुर रेफर

बिहार न्यूज़: पूर्णिया में रहस्यमयी बीमारी से हड़कंप, हालत गंभीर होने पर मरीज भागलपुर रेफर

पटना:पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज पंचायत के मुसहरी में रहस्यमयी बीमारी ने तीन दिनों में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली। परिवार के चौथे सदस्य को भागलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस गंभीर बीमारी से हाल ही में एक गर्भवती महिला की आठ माह के गर्भस्थ […]

bihar news
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2024 18:08:13 IST

पटना:पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालगंज पंचायत के मुसहरी में रहस्यमयी बीमारी ने तीन दिनों में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली। परिवार के चौथे सदस्य को भागलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस गंभीर बीमारी से हाल ही में एक गर्भवती महिला की आठ माह के गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई।

जांच के लिए सैंपल पुणे भेजे गए

कई संक्रमित लोगों के सैंपल जांच के लिए पुणे के लैब में भेजे गए हैं। मरीजों में वेसिकुलर वायरस के लक्षण पाए जा रहे है लेकिन इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. इस बीच, वेसिकुलर वायरस का एक और संदिग्ध मरीज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज से भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है।

भागलपुर में मरीजों की भर्ती

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में वेसिकुलर वायरस से पीड़ित 60 वर्षीय व्यक्ति को भर्ती कराया गया है। मरीज को तेज बुखार और सिर दर्द की शिकायत के बाद पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल भेजा गया।

डॉक्टरों की राय

मायागंज अस्पताल के डॉ. ओबैद अली ने बताया कि इस बीमारी के लक्षण चांदीपुरा वेसिकुलर वायरस, इंसेफेलाइटिस या मेनिनजाइटिस के कारण हो सकते हैं। मरीज का कोई ट्रैवल रिकॉर्ड नहीं मिला है। उसकी गंभीर हालत के चलते उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है और स्थिति सुधरने के बाद सीएसएफ जांच कराई जाएगी। अगर मेनिनजाइटिस या इंसेफेलाइटिस नहीं पाया गया, तो उसके बाद वेसिकुलर वायरस की जांच करने के लिए सैंपल एनआईवी पुणे भेजा जाएगा.

ये भी पढ़े :हार्ट अटैक के बाद स्टेंट डालने के नुकसान, जानें किन चीजों की होती है मनाही