Inkhabar
  • होम
  • life style
  • सर्दियों में रूसी बनी बड़ी बीमारी! इन 5 उपायों से भाग जाएगा बालों पर जमा डैंड्रफ

सर्दियों में रूसी बनी बड़ी बीमारी! इन 5 उपायों से भाग जाएगा बालों पर जमा डैंड्रफ

हम कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जानेंगे, जिसे अपनाकर आप सर्द मौसम में डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं। इन उपायों से न आप डैंड्रफ को रोकेंगे बल्कि बालों को भी मजबूती मिलेगी।

Dandruff
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2024 16:00:03 IST

Dandruff: सर्दी पूरी तरह से आ चुकी है। ऐसे में कई लोगों के बालों में डैंड्रफ भी होने लगी है। स्कैल्प में जमा डैंड्रफ आपके बालों की खूबसूरती को बिगाड़ देता है। शुष्क और ठंडी हवाओं की वजह से स्कैल्प नमी खो देता है और इस कारण हमारे बालों में रूसी हो जाती है। इसके अलावा सर्दी के मौसम में हम अपने बालों को गर्म पानी से धोने लगते हैं, गलत हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी डैंड्रफ होने का कारण बनता है।

डैंड्रफ को कह दें बाय-बाय

आज हम कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में जानेंगे, जिसे अपनाकर आप सर्द मौसम में डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं। इन उपायों से न आप डैंड्रफ को रोकेंगे बल्कि बालों को भी मजबूती मिलेगी। तो आइये जानते हैं डैंड्रफ से बचने के कुछ प्रभावी उपायों के बारे में-

इन 5 उपायों को जरूर आजमाएं-(Dandruff Hatane Ke Gharelu Upay)

  • नींबू का रस:- नींबू का रस पानी में घोलकर बालों के स्कैल्प पर लगाएं। इससे खुजली और डैंड्रफ कम होगा।
  • दही का मास्‍क:- बालों में दही लगाएं और उसे आधे घंटे के बाद धो ले। इसे बालों में नमी आएगी।
  • आंवला और शिकाकाई:- आंवले और शिकाकाई का पेस्ट बनाकर अगर आप बालों में लगाएंगे तो डैंड्रफ दूर होगा।
  • एलोवेरा जेल:- एलोवेरा का जूस या जेल बालों के स्कैल्प पर लगाएं, यह रूसी हटाने में मदद करेगा।
  • कपूर और नारियल तेल:- नारियल तेल में कपूर मिलाकर बालों के स्कैल्प पर लगाएं, यह भी रूसी कम करने में मदद करता है।

 

 

रेस्टोरेंट में खाना खाकर मुस्लिम युवकों ने नहीं दिया पैसा, मांगने पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सपा से निकला संबंध

पैगंबर की इज्जत सबसे जरूरी! स्वरा ने कह दी ऐसी बातें भर-भर कर गलियां दे रहे हिंदू

Tags