Inkhabar
  • होम
  • life style
  • तीखा स्ट्रीट फूड खाने से विदेशी शख्स की हालत हुई खराब, अस्पताल जाकर कराना पड़ा इलाज

तीखा स्ट्रीट फूड खाने से विदेशी शख्स की हालत हुई खराब, अस्पताल जाकर कराना पड़ा इलाज

कोलकता : मैक्सिको में एक इंस्टाग्राम यूजर ने स्ट्रीट फूड वेंडर को भारत में जाकर वहां का स्ट्रीट फूड खाने का चैलेंज दिया.चैलेंज कुछ ऐसा था कि उसकी हालत खराब हो गई. बता दें कि मैक्सिकन स्ट्रीट फूड वेंडर उसके कहने पर भारत आया था.लेकिन कोलकाता का तीखा चाट खाने के वजह से उसकी हालत […]

kolkata street food
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2024 18:17:29 IST

कोलकता : मैक्सिको में एक इंस्टाग्राम यूजर ने स्ट्रीट फूड वेंडर को भारत में जाकर वहां का स्ट्रीट फूड खाने का चैलेंज दिया.चैलेंज कुछ ऐसा था कि उसकी हालत खराब हो गई. बता दें कि मैक्सिकन स्ट्रीट फूड वेंडर उसके कहने पर भारत आया था.लेकिन कोलकाता का तीखा चाट खाने के वजह से उसकी हालत ज्यादे खराब हो गई .जिसके तुरंत बाद ही उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

मसालेदार खाने के शौकिन भारतीय लोग

आमतौर पर लोग जहां पर रहते हैं, वहीं के खाना खाने के आदी हो जाते है .भारतीय के लोगों को भी मसालेदार खाना खाने की आदत होती है और ऐसे में जब भारतीय लोग विदेशों में जाते हैं तो मसालेदार खाने की तलाश करते हैं. ठीक इसके विपरीत विदेशी लोगों के साथ भी होता है. विदेशी लोगों को बिल्कुल भी मसालेदार खाने की आदत नहीं होती है. ऐसे में जब विदेशी लोग भारत में आते हैं तो मसालेदार चीजें खाकर उनकी हालत खराब हो जाती है. ऐसा ही मैक्सिको के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ है. उसने एक चैलेंज को पूरा करने की लालच में मसालेदार चाट खा लिया जिसके बाद उसकी हालत ही खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

आईए जाने कौन है वो शख्स

दरअसल यह शख्स एक मैक्सिकन स्ट्रीट फूड विक्रेता है. आप वीडियो में देख सकते है . एक भारतीय इंस्टाग्राम यूजर ने उस स्थानीय स्ट्रीट फूड विक्रेता को मैक्सिको से भारत लाया था और उसे चैंलेज दिया था कि कार के बदले में तुम्हें कुछ मसालेदार चीज खाना होगा. शख्स ने बिना कुछ सोचे समझे वो चैंलेज स्वीकार कर लिया इसके बाद उसने कोलकाता की फेमस‘लालाजी की कचौरी खाई .जैसे ही उसने एक निवाला मुंह के अंदर डाला, उसकी हालत खराब होने लगी .फिर उस शख्स ने एक-दो निवाले और खाया.जिसके बाद उसके आंखों से आंसू बहने लगे और वह पसीने से लथपथ हो गया. इतना ही नहीं, इस तीखे इंडियन स्ट्रीट फूड के कारण उसके रोंगटे खड़े हो गए.

ये भी पढ़े :राधिका मर्चेंट ने शादी में पहना दुनिया का सबसे महंगा लहंगा, कीमत सुनकर छूट जाएंगे पसीने