Inkhabar

हनीमून पर विदेश नहीं जाना तो ऑन व्हील बिताएं यादगार रातें

अपने हनीमून को यादगार बनाना चाहते हैं तो आपको किसी विदेश यात्रा पर जाने की जरूरत नहीं है. इसे आप देश में रहकर ही स्पेशल बना सकते हैं. राजस्थान ऑन व्हील नाम की एक ट्रेन आपको हनीमून के हर स्पेशल अहसास से रु-ब-रु कराएगी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 27, 2015 08:13:54 IST
नई दिल्ली. अपने हनीमून को यादगार बनाना चाहते हैं तो आपको किसी विदेश यात्रा पर जाने की जरूरत नहीं है. इसे आप देश में रहकर ही स्पेशल बना सकते हैं. राजस्थान ऑन व्हील नाम की एक ट्रेन आपको हनीमून के हर स्पेशल अहसास से रु-ब-रु कराएगी. 
 
राजस्थान ऑन व्हील कि खास बातें
 
ये स्पेशल ट्रेन दिल्ली से राजस्थान जाती है और आपको जैसलमेर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भरतपुर, आगरा और फतेहपुर सीकरी की सैर कराती है. ट्रेन में यात्रियों का स्वागत शहनाई बजाकर और फूल-माला पहना कर किया जाता है. Inkhabar
 
ट्रेन में मिलती हैं तमाम सुविधाएं
इस ट्रेन में हेल्प अटेंडेंट आपकी हर सुविधा का ख्याल रखते हैं. ट्रेन में बैठते ही आपको किसी राजा-रानी जैसी फीलिंग आएगी.
 
 Inkhabar
 
आलीशान पेंटिंग बनाती है आपके मूड को रोमांटिक
ट्रेन की दीवारों पर ऐतिहासिक इमारतों की पेंटिंग लगी हैं. फर्श पर कालीन, हर तरफ रेशमी चादर, खूबसूरत पर्दे, जगमगाते झूमर, खूबसूरत लैंप, रंगीन पेंटिंग वाली छत, कांच की जड़ाई जैसी चीजें हनीमून पर आपके मूड को रोमांटिक बनाते हैं.
Inkhabar

Tags