Inkhabar

बॉसी नेचर की लाइफ पार्टनर बेड पर भी होती हैं बिंदास

अगर आपकी गर्लफ्रेंड या लाइफ पार्टनर बॉसी नेचर की हैं और हुक्म चलाती हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसी महिलाएं दूसरों के मुकाबले ज्यादा स्मार्ट और सेल्फ इंडिपेंडेन्ट तो होती ही हैं, बेड पर भी जर्बदस्त बिंदास रहती हैं. एक रिसर्च में बॉसी नेचर की बीवियों की खासियत लिस्ट की गई है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 28, 2015 07:19:10 IST
नई दिल्ली. अगर आपकी गर्लफ्रेंड या लाइफ पार्टनर बॉसी नेचर की हैं और हुक्म चलाती  हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसी महिलाएं दूसरों के मुकाबले ज्यादा स्मार्ट और सेल्फ इंडिपेंडेन्ट तो होती ही हैं, बेड पर भी जर्बदस्त बिंदास रहती हैं. एक रिसर्च में बॉसी नेचर की बीवियों की खासियत लिस्ट की गई है.
 
सेक्स में बिंदास
रिसर्च में ये बात सामने आई है कि अधिकार जताने वाली महिलाएं सेक्स के मामले में सबसे आगे रहती है. जब वो अपने पार्टनर के साथ सेक्स करती हैं तो वो बहुत हॉर्नी हो जाती हैं.
Inkhabar
 
मोटीवेट करने में माहिर
बॉसी नेचर की महिलाएं पार्टनर को हर तरह से मोटिवेट और हेल्प करती हैं. वो सोशल, फिनांसियल, फैमिली या ऑफिस का काम ही क्यों न हो, वो अपने पार्टनर के हर कदम पर उनका साथ देती हैं. 
Inkhabar
 
इंडिपेंडेन्ट और मजबूत
ऐसी महिलाएं स्मार्ट, मजबूत और आत्मनिर्भर होती हैं और अपने आपको कभी छोटा नहीं मानती हैं. उन्हें पता होता है कि उनका अगला कदम क्या होगा. वे अपने काम को लेकर बहुत सीरियस होती हैं.
 
पार्टनर को लेकर लॉयल 
ऐसी महिलाएं पार्टनर के सामने तो उन पर अधिकार जताती हैं लेकिन दिल के मामले में वो अपने पार्टनर को कभी धोखा देने की नहीं सोचतीं.
 
फालतूबाजी नहीं
ऐसी महिलाएं काम, पार्टनर या फैमिली सबके लिए समर्पित होती हैं. वे अपना वक्त फालतू की चीजों पर बर्बाद नहीं करतीं.

Tags