Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • घर से ज्यादा होटल में पार्टनर संग सेक्स करने में आता है मज़ा

घर से ज्यादा होटल में पार्टनर संग सेक्स करने में आता है मज़ा

लोगों को अपने बेडरूम से ज्यादा होटल के कमरे में अपने पार्टनर के साथ सेक्स करने में ज्यादा मजा और संतुष्टि मिलती है.

Sex in hotel room
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2015 08:58:52 IST
नई दिल्ली. लोगों को अपने बेडरूम से ज्यादा होटल के कमरे में अपने पार्टनर के साथ सेक्स करने में ज्यादा मजा और संतुष्टि मिलती है. 
 
ये बात होटल टूनाइट की तरफ से किए गए एक रिसर्च से सामने आई है. इस रिसर्च में 11 देशों के लगभग 2,200 लोगों को शामिल किया गया था. इन लोगों में से कुछ का कहना था कि जब वे होटल में होते हैं, उस वक्त उनकी सेक्स करने की क्षमता काफी बढ़ जाती है और उनको बार-बार सेक्स करने में मज़ा आता है.
 
रिसर्च में हर तीन में से एक प्रतिभागी ने कहा कि होटल में सेक्स करने से उन्हें चरम सुख मिलता है और होटल में किए गए सेक्स का समय घर की अपेक्षा से 25 से 49 मिनट ज्यादा भी रहा है. ये रिसर्च ‘ग्लोबल न्यूज’ में प्रकाशित की गई है.
 
 
 

Tags