Inkhabar

ज्यादा डियोड्रेंट लगाते है तो इसे जरूर पढ़िए

आज की लाइफस्टाइल में डियोड्रेंट को एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. आज के युवा, बूढ़े, बच्चे, महिलाएं, लड़कियां इफेक्टिव और हार्ड स्मेल वाले डियोड्रेंट अपनी डेली रूटीन में शामिल कर चुके हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2015 11:41:30 IST
नई दिल्ली. आज की लाइफस्टाइल में डियोड्रेंट को एक स्टेटस सिंबल माना जाता है. आज के युवा, बूढ़े, बच्चे, महिलाएं, लड़कियां इफेक्टिव और हार्ड स्मेल वाले डियोड्रेंट अपनी डेली रूटीन में शामिल कर चुके हैं. लेकिन क्या आपको पता है यह आपके सेहत के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है. 
 
दिमाग पर बुरा असर
जब भी डियोड्रेंट स्प्रे करे तो सावधानी के साथ करें नहीं तो इसका बुरा असर दिमाग पर पड़ सकता है.Inkhabar
 
खुजली की समस्या
डियोड्रेंट के रेगुलर इस्तेमाल से स्किन में खुजली, एलर्जी की समस्या हो सकती है. सेंसटिव स्किन वालों को खासतौर पर सावधान रहना चाहिए. ये उनकी स्किन को जला भी सकता है. 
 
बीमारियों का खतरा
डियो के ज्यादा इस्तेमाल से आप बहुत से बीमारियों को न्यौता देते हैं जैसे एल्‍जाइमर, अस्‍थमा, हार्मोन का असंतुलन होने का खतरा.
 
पसीना कम निकलना
डियो के ज्यादा इस्तेमाल से यह स्किन के पोर्स(छिद्र) को ब्‍लॉक कर देता है. शरीर में गंदगी जमा होती रही तो यह सेल्‍स को डैमेज कर कैंसर कर सकती है. 
 
ब्रेस्‍ट कैंसर का खतरा
डियोड्रेंट में मौजूद एस्ट्रोजेनिक कम्‍पाउंड ब्रेस्‍ट के टिशू को बढ़ा देते हैं, जिसकी वजह से ब्रेस्‍ट कैंसर हो सकता है.

Tags