Inkhabar

एक सैंडविंच के दाम पर ग्रीस में चल रहा है सेक्स का कारोबार

लंदन. ग्रीस में आए भारी आर्थिक संकट के बाद वहां की महिलाएं मात्र एक सैंडविच के लिए जिस्मफरोशी करने को मजबूर हैं, क्योंकि उनके पास खाने को कुछ नहीं है और ऐसा करना उनकी मजबूरी है.     एक रिसर्च के मुताबिक वेश्यावृत्ति में पूर्वी यूरोप की महिलाओं की जगह ग्रीस की युवतियों ने ले […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2015 17:54:07 IST
लंदन. ग्रीस में आए भारी आर्थिक संकट के बाद वहां की महिलाएं मात्र एक सैंडविच के लिए जिस्मफरोशी करने को मजबूर हैं, क्योंकि उनके पास खाने को कुछ नहीं है और ऐसा करना उनकी मजबूरी है.
 
 
एक रिसर्च के मुताबिक वेश्यावृत्ति में पूर्वी यूरोप की महिलाओं की जगह ग्रीस की युवतियों ने ले ली है. ग्रीस में अपना जिस्म बेच रही 17 हजार से ज्यादा लड़कियों पर किए गए रिसर्च में खुलासा हुआ है कि पूरे यूरोप में अगर सबसे ज्यादा जिस्मफरोशी कहीं होती है, तो वह देश ग्रीस है.
 
 
ग्रीस में संकट इतना बढ़ गया है कि वहां पर आधे घंटे तक सेक्स करने के चार्ज पहले 50 युरो था, जो अब घटकर एक सैंडविच की कीमत यानी दो यूरो पर आ गया है. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सेक्स उद्योग में कदम रखने वाली अधिकांश युवतियां 17 से 20 साल की हैं.
 
 

Tags