Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • बेडरूम के बाहर की रोमांटिक दुनिया, ये हैं सेक्स के 5 हॉट स्पॉट

बेडरूम के बाहर की रोमांटिक दुनिया, ये हैं सेक्स के 5 हॉट स्पॉट

पार्टनर का मूड ठीक हो तो सेक्स वैसे कहीं भी और कभी भी किया जा सकता है लेकिन फिर भी घर के बेडरूम के अलावा पांच और हॉट स्पॉट हैं जहां सेक्स करना आपको ट्राई करना चाहिए.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2015 13:47:32 IST
नई दिल्ली. पार्टनर का मूड ठीक हो तो सेक्स वैसे कहीं भी और कभी भी किया जा सकता है लेकिन फिर भी घर के बेडरूम के अलावा पांच और हॉट स्पॉट हैं जहां सेक्स करना आपको ट्राई करना चाहिए.
 
 
समंदर किनारे करें रोमांस
बीच के किनारे सेक्स करना सबसे रोमांटिक माना जाता है. इमैजिन करिए कि आप पार्टनर के साथ किसी बीच पर हों, सामने सी फूड और वाइन हो और कोई परेशान करने वाला न हो. फिर सोचिए, कैसा रहेगा सेशन.Inkhabar
 
 
चांदनी रात में खुले आसमान के नीचे
सेक्स का असली मजा लेना है तो खुले आसमान के नीचे कहीं भी ट्राई मार सकते हैं. पहाड़ी, रेगिस्तानी या समुद्री इलाके में चांदनी रात के दौरान पार्टनर के हाथ में हाथ डाले संबंधन बनाने जैसा अहसास आपको कहीं और नहीं मिल सकता.Inkhabar
 
 
ऊंचाई पर सेक्स का रोमांच
ऊंचाई पर सेक्स करना रोमांटिक है या नहीं, रोमांचक जरूर है. लोग सेक्स लाइफ में एडवेंचर का तड़का लगाने के लिए तरह-तरह की चीजें आजमाते है. मसलन, पहाड़ियों के ऊपर, हेलिकॉप्टर पर, ऊंची बिल्डिंग की छत पर सेक्स का अपना अलग मजा है.Inkhabar
 
 
कार की पिछली सीट ट्राई करें
कई बार आपने हॉलीवुड फिल्मों में कार की पिछली सीट पर सेक्स सीन देखे होंगे. कभी इसे आजमाकर देखिए. यह सिर्फ अच्छा दिखता ही नहीं, आपकी सेक्स लाइफ की सर्विसिंग कर देता है.Inkhabar
 
 
फ्रेंड के घर पर सेक्स
आपका कोई फ्रेंड कुछ दिनों के लिए बाहर गया हो और उसके घर की जिम्मेदारी आपके हाथ में हो तो यह सुनहरा मौका बिल्कुल न गंवाए. पार्टनर को साथ लें और इस खाली घर का बेहतरीन इस्तेमाल करें.

Tags