Inkhabar

अपने रिलेशनशिप का फ्यूचर जानना है तो यह पढ़ें

नई दिल्ली. आप रिलेशनशिप में हैं और इस बात से चिंतित हैं कि आपके रिलेशनशिप का क्या फ्यूचर है ? यह कितने टाइम तक चलने वाली है ? या शादी करने में कामयाब हो पाएंगे या नही ? अब आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि  हम आपको बताने वाले हैं चार ऐसी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 4, 2015 14:38:31 IST
नई दिल्ली. आप रिलेशनशिप में हैं और इस बात से चिंतित हैं कि आपके रिलेशनशिप का क्या फ्यूचर है ? यह कितने टाइम तक चलने वाली है ? या शादी करने में कामयाब हो पाएंगे या नही ? अब आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरुरत नहीं है क्योंकि  हम आपको बताने वाले हैं चार ऐसी रिलेशनशिप पैटर्न जिससे आप जान सकेंगें की आपकी रिलेशनशिप कितने दिनों की है.
 
ब्रॉयन ऑगोलॉस्की विश्वविधालय लीलिनॉस की एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि रिलेशनशिप में बहुत से टाइप होते है और इस टाइप से आप रिलेशनशिप के कामयाब होने का पता लगा सकते है. 
 
रिलेशनशिप के चार टाइप
 
ड्रामेबाज कपल
 
ऐसे कपल जो दूसरे को दिखाने के लिए साथ में रहते है और दूसरे कपल के मुकाबले ज्यादा अशांत होते है. साथ ही साथ यह अपने पार्टनर को कम टाइम दे पाते है.
 
लड़ाई करने वाले कपल
 
ऐसे कपल जो ज्यादातर टाइम लड़ते रहते है और एक दूसरे से बहस करते रहते है. लेकिन इनकी रिलेशनशिप ड्रामेबाज कपल के मुकाबले ज्यादा मजबूत रहती है.
 
Inkhabar
 
 
सोशल साइट पर ज्यादा बात करने वाले कपल
 
ऐसे कपल जो सोशल साइट से ज्यादा प्रभावित है, और उनके पर्सलन लाइफ में सोशल साइट का ज्यादा महत्व है.
 
ऐसे कपल जो ज्यादातर टाइम एक दूसरे के साथ होते है
 
ऐसे कपल जो ज्यादा टाइम एक दूसरे के साथ होते है. उनकी जिंदगी अपने पार्टनर के इर्द गिर्द घूमते रहती हैं.
रिसर्चर का मानना है की रिलेशनशिप के इन चार प्रकारों में से लड़ाई करने वाले कपल और एक दूसरे को ज्यादा टाइम देने वाले कपल ही शादी करने में कामयाब हो पाते है. और एक दूसरे का साथ जिंदगी तक निभा पाते हैं.
 
Inkhabar
 
 

Tags