Inkhabar

लांच हुआ पहला ऐसा स्मार्टफोन जिसे आप साबुन से धो सकते हैं

बाजारों में आपने वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ जैसे टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन देखें ही होंगे लेकिन अब Digno Rafre नाम का ऐसा स्मार्टफोन लांच हुआ है जिसकी टेक्नोलॉजी के बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे दरअसल इस फोन को आप साबुन से धो सकते हैं.

phone
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2015 11:28:35 IST
नई दिल्ली. बाजारों में आपने वाटरप्रूफ, डस्टप्रूफ जैसे टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन देखें ही होंगे लेकिन अब Digno Rafre नाम का ऐसा स्मार्टफोन लांच हुआ है जिसकी टेक्नोलॉजी के बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे दरअसल इस फोन को आप साबुन से धो सकते हैं.
 
बता दें KDDI और Kyocera नाम की कंपनियों ने मिलकर दुनिया का यह पहला स्मार्टफोन बनाया है. जिसे आप बिना किसी डर के साबुन और गरम पानी से धो सकते हैं. इसकी एक और खास बात है कि इसका इस्तेमाल गिले हाथों से भी किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन IP58 रेटेड के साथ ही सेल्फ हीलिंग रियर पैनल से लैस है.  
 
यह स्मार्टफओन फिलहाल जापान में 11 दिसंबर को 57,420 जापानी येन ( लगभग 32,300 रुपये) के साथ लॉन्च किया जाएगा.
 
ये हैं इसके फिचर्स 
इस स्मार्टफोन में 5 इंच का TFT LCD एचडी (720×1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले लगा है. इसमें 2GB की रैम ,16GB की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है,  इसका 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3000mAh  पावर की बैटरी है. 

Tags