Inkhabar

न्यूड मेकअप है आजकल का टॉप ट्रेंड, क्या आपने ट्राई किया

न्यूड या लाइट मेकअप आज के समय में स्टाइल स्टेटमेंट माना जाता है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2015 14:16:21 IST
नई दिल्ली. न्यूड या लाइट मेकअप आज के समय में स्टाइल स्टेटमेंट माना जाता है. ऑफिस जाना हो या कहीं घूमने लड़कियां आजकल लाइट मेकअप करना ज्यादा पसंद कर रहीं है. क्योंकि ब्राइट और बोल्ड कलर की जगह लड़कियां नैचुरल लुक ज्यादा पसंद करती है. लेकिन बहुत लड़कियां इस मेकअप को लेकर कंफ्यूजड रहती है की कैसे करना है. तो अब परेशान न हो आपके लिए लाए है कुछ खास टिप्स.
 
 
चेहरे को अच्छे से साफ करें
चेहरे को पहले क्लींजिंग मिल्क से साफ करें और मॉइस्चराइजर लगाएं. पूरे चेहरे पर फाउंडेशन लगाए ताकि दाग या पिंपल छुप जाए   और सबसे बाद में फाउंडेशन को सेट करने के लिए लूज पाउडर यूज करें.Inkhabar
 
 
आंखों के लिए ब्राइट पिंक आइशैडो यूज करें
लाइट मेकअप करते समय आंखों के मेकअप पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता. इसके लिए आखों पर ब्राइट पिंक आइशैडो यूज करें.    आंखों को बड़ा और ब्राइट दिखाने के लिए आप वॉटर लाइन पर वाइट कलर की आई पेंसिल यूज कर सकती है. इससे आपकी आंखें अट्रैक्टिव दिखेंगी.Inkhabar
 
 
गालों पर लाइट पिंक कलर का ब्लश यूज करें
गालों पर लाइट पिंक कलर का ब्लश यूज करने से आपका पूरा चेहरा चमकने लगेगा.  तब आखिर में न्यूड लिपस्टिक और लिपग्लॉस लगाएं. यही वजह है कि ब्राइट और बोल्ड कलर की जगह नैचुरल लुक ज्यादा पसंद करती है.Inkhabar
 
 
 
 
 
 
 

Tags