Inkhabar

गर्लफ्रेंड है रूठी तो WhatsApp पर दें ड्यूटी

आपके किसी बात को लेकर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रूठी हुई है और आपके लाख कोशिशों के बावजूद वो मानने को तैयार नहीं है. आप इसे लेकर ज्यादा परेशान हैं तो अब चिंता करने कि कोई बात नहीं हम आपके लिए कुछ ख़ास टिप्स ले कर आएं है. जिससे आप WhatsApp पर अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को मना सकते हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 7, 2015 13:53:41 IST
नई दिल्ली. आपके किसी बात को लेकर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रूठी हुई है और आपके लाख कोशिशों के बावजूद वो मानने को तैयार नहीं है. आप इसे लेकर ज्यादा परेशान हैं तो अब चिंता करने कि कोई बात नहीं हम आपके लिए कुछ ख़ास टिप्स ले कर आएं है. जिससे आप WhatsApp पर अपनी रूठी गर्लफ्रेंड को मना सकते हैं. 
 
 
डीपी चेंज करे
आपकी गर्लफ्रेंड आपसे रूठी हुई तो सबसे पहले अपने WhatsApp का डीपी चेंज कर के कोई सॉरी वाला डीपी लगाए जिसमें आप थोड़े उदास दिखते हो. 
 
 
स्टेटस डालें 
एक प्यारा सा स्टेटस डालें जिससे ये लगे की आप अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत प्यार करते हैं. 
 
 
टाइम वेस्ट न करे सॉरी बोले
सॉरी बोलने से कोई छोटा बड़ा नहीं हो जाता इसलिए बिना टाइम वेस्ट किए गलती होने पर अपनी गर्लफ्रेंड को सॉरी बोले.
 
 
voice मैसेज भेजें
गर्लफ्रेंड गुस्सा है तो आपसे बात तो नहीं करेगी. ऐसे में अपने फिलींग को what’s app पर voice मैसेज के जरिए जरूर बताएं
 
 
मैसेज में love u, miss u रेगुलर बोलते रहे
ऐसे न हो कि गर्लफ्रेंड गुस्सा है तो आप बिलकुल आराम से छोड़ दे कि वह अपने आप ठिक हो जाएंगी. आप उन्हें मनाने के लिए WhatsApp पर रेगुलर मैसेज करते रहें.
 

Tags