Inkhabar

भिखारी के पास आईफोन, फटी रह गई लोगों की आंखें

आज के टाइम में स्मॉर्ट फोन रखना आम बात हो गई है लेकिन एपल का फोन होना आज भी एक बड़ी बात मानी जाती है. चौंका देने वाली तो तब सामने आती है अगर आईफोन 6 किसी भिखारी के हाथ में देख लिया जाए.

iphone 6
inkhbar News
  • Last Updated: December 9, 2015 12:06:32 IST
नई दिल्ली. आज के टाइम में स्मॉर्ट फोन रखना आम बात हो गई है लेकिन एपल का फोन होना आज भी एक बड़ी बात मानी जाती है. चौंका देने वाली तो तब सामने आती है अगर आईफोन 6 किसी भिखारी के हाथ में देख लिया जाए. 
 
इसी पर बनी वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही है जिसे फंक यू नाम की वेबसाइट ने बनाया है. वीडियो में एक भिखारी दिखने वाला व्यक्ति आम लोगों के पास जा-जाकर फोन को कैसे इस्तेमाल करना है, इसकी जानकारी मांगता है. व्यक्ति के हाथ में आईफोन देखकर ही लोग चौंक रहे है, साथ ही अजीबों गरीब प्रतिक्रिया दे रहे है. 
 

छीनने की आ गई नौबत
 
जब भिखारी व्यक्ति एक युवक के पास जाता है तो वह उससे फोन को छीनने की कोशिश करता है. हालात बिगड़ने पर उसे बताया जाता है कि यह बस एक मजाक है. कई बार तो लोग उसे चोर ही समझने लगे. 
 
उसके पास स्कूटी देख कर फटी रह गई आंखें
 
व्यक्ति को फोन की जानकारी नहीं मिलने पर वह आखिर में आइफोन को जेब में डालकर अपनी स्कूटी से वहां से चला जाता है जिसके बाद जानकारी देने वाले लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई.

Tags