Inkhabar

शादी के बाद ये टिप्स अपनाएं, अपने पति को करीब लाएं

शादी के बाद कई महिलाएं अपना ख्याल रखने की बजाए घर के कामों में ज्यादा उलझी रहती हैं. जिसके वजह से महिलाओं में उनके पति की दिलचस्पी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 15, 2015 17:56:49 IST
नई दिल्ली. शादी के बाद कई महिलाएं अपना ख्याल रखने की बजाए घर के कामों में ज्यादा उलझी रहती हैं. जिसके वजह से महिलाओं में उनके पति की दिलचस्पी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है. 
 
ज्यादातर पुरूषों को हमेशा ऐसी महिलाओं पसंद आती है जो अपना ध्यारन खुद रखती हों और ज्यादा से ज्यादा अट्रैक्टिव दिखती हों. अगर आपको भी अपने पार्टनर का भरपूर प्यार चाहिए तो आप ये टिप्स अपनाकर अपने अपने पति के करीब जा सकती हैं. 
 
रोजाना सुबह योग करें या जिम जाएं 
अट्रैक्टिव दिखने और नेचुरल निखार के लिए आप जिम जाएं या योग कर सकती हैं, ताकि आप ज्यादा फिट और सुंदर दिखें और आपके पति आपके और करीब आते जाएं.
 
पार्लर जाएं और अपने को मेंटेन रखें
शादी के बाद घर के कामों से फुरसत निकाल कर पार्लर जाए. आप जितनी ज्यादा मेंटेन और सुंदर दिखेंगी, आपके पति उतने ही ज्यादा अट्रैक्ट होंगे. 
 
ज्यादा मेकअप न करें 
ग्लैरमरस दिखने के लिए महिलाएं कभी-कभी ज्यादा मेकअप कर लेती हैं जो ओवर लगता है. ऐसे में ज्यादा मेकअप ना करें, क्योंकि अकसर ज्यादा मेकअप करने वाली महिलाएं पुरूषों को पसंद नहीं आतीं.
 

Tags