Inkhabar

i love yOU के साथ आप इन 19 चीजों से दूर नहीं रह सकते

इस दौड़-भाग वाली लाइफ में कुछ चीजें ऐसी होती जो हम चाह के भी इग्नोर नहीं कर पाते जैसे गर्मागर्म चाय की प्याली, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, एक भरोसेमंद दोस्त और प्यार की झप्पी. घबराइए नहीं यह हम नहीं कह रहें, एक रिसर्च में ये बात सामने आई हैं. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने हाल ही में हमारी लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजों पर एक सर्वेक्षण किया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 19, 2015 15:06:49 IST
नई दिल्ली. इस दौड़-भाग वाली लाइफ में कुछ चीजें ऐसी होती जो हम चाह के भी इग्नोर नहीं कर पाते जैसे गर्मागर्म चाय की प्याली, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, एक भरोसेमंद दोस्त और प्यार की झप्पी. घबराइए नहीं यह हम नहीं कह रहें, एक रिसर्च में ये बात सामने आई हैं. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने हाल ही में हमारी लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजों पर एक सर्वेक्षण किया.
 
सर्वेक्षण के बाद ऐसी 20 चीजें सामने आई जिसे लोग अपनी सबसे बड़ी जरूरत मानते हैं. महिलाओं के लिए सबसे जरूरी चीज है जादू की झप्पी यानी गले मिलना. शोधकर्ता बताते हैं कि यह उनकी जिंदगी जीने की सबसे पहली जरूरत है. पुरुषों की दुनिया में टेलीविजन का सबसे बड़ी जरूरत है. 
 
मेट्रो डॉट सीओ डॉट की रिपोर्ट के अनुसार सूची में इन चीजों को शामिल किया गया है:
मोबाइल 
इंटरनेट कनेक्शन
भरोसेमंद दोस्त
रोजाना शॉवर
सेंट्रल हीटिंग 
चाय 
आई लव यू
एक मजबूत वैवाहिक संबंध
कार 
चश्मा 
कॉफी
चॉकलेट 
वाइन

Tags