Inkhabar

लैपटॉप की बैटरी से हो गए हैं परेशान तो अपनाए कुछ उपाय

लैपटॉप की बैटरी पूरी तरह चार्ज होने के बाद भी कई बार यह दो-तीन घंटे ही चल पाती है. ट्रेवल के दौरान या किसी जरूरी प्रेजेंटेशन के समय अचानक लैपटॉप की बैटरी खत्म होने से कई समस्याएं पैदा होती हैं. लेकिन कुछ तरीके आजमाकर आप अपने लैपटॉप की बैटरी को ज्यादा समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

लैपटॉप, बैटरी
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2015 15:08:38 IST
नई दिल्ली. लैपटॉप की बैटरी पूरी तरह चार्ज होने के बाद भी कई बार यह दो-तीन घंटे ही चल पाती है. ट्रेवल के दौरान या किसी जरूरी प्रेजेंटेशन के समय अचानक लैपटॉप की बैटरी खत्म होने से कई समस्याएं पैदा होती हैं. लेकिन कुछ तरीके आजमाकर आप अपने लैपटॉप की बैटरी को ज्यादा समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
 
बैट्री सेवर मोड या ईको मोड पर रखें
लैपटॉप को बैट्री सेवर मोड या ईको मोड पर रखें. इससे लैपटॉप कम पावर में भी अच्छा काम करता है.
 
हार्डवेयर को डिसेबल मोड पर रखें
अक्सर लैपटॉप ऑन होते ही कई हार्डवेयर ऑन हो जाते हैं. इनमें से कई हार्डवेयर ऐसे होते हैं जिनका इस्तेमाल हम नहीं करते हैं फिर भी उन तक बैट्ररी का पावर पहुंचता है. ऐसे में उन हार्डवेयर को तत्काल ऑफ या डिसेबल कर बैट्ररी के स्ट्रैंथ को बढ़ाया जा सकता है.
 
टाइम टू टाइम USB पोर्ट्स को डिसेबल या इनेबल करें
लैपटॉप में कई USB पोर्ट्स होते हैं, लेकिन हमेशा उनका इस्तेमाल नहीं होता हैं. ऐसे में आप अपने जरूरी के हिसाब से पोर्ट्स को डिसेबल या इनेबल कर सकते है.
 
DVD/CD-ROM का इस्तेमाल नहीं कर रहें है तो उसे डिसेबल कर के रखें
सबसे अधि‍क बैट्री खर्च करने वाले हार्डवेयर में DVD/CD-ROM का नाम सबसे पहले आता है. इस्तेमाल नहीं होने के पर इसे डिसेबल किया जा सकता है.

Tags