Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • फिलीपींस की पिया बनीं मिस यूनिवर्स, होस्ट ने कोलंबिया की एड्रियाना का नाम पुकारा

फिलीपींस की पिया बनीं मिस यूनिवर्स, होस्ट ने कोलंबिया की एड्रियाना का नाम पुकारा

फिलीपींस की पिया अलोंजो ने अमेरिका के लॉस वेगास शहर में आयोजित मिस यूनिवर्स 2015 का ताज अपने नाम किया है उन्होंने यह ताज 80 देशों की सुंदरियां को हराकर यह खिताब जीता है. हांलाकि इस दौरान यह ताज गलती से पहले किसी और को पहनाया जा चुका था.

pia alonzo
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2015 04:50:20 IST
लॉस वेगास. फिलीपींस की पिया अलोंजो ने अमेरिका के लॉस वेगास शहर में आयोजित मिस यूनिवर्स 2015 का ताज अपने नाम किया है उन्होंने यह ताज 80 देशों की सुंदरियां को हराकर यह खिताब जीता है. हांलाकि इस दौरान यह ताज गलती से पहले किसी और को पहनाया जा चुका था.
 
Inkhabar
 
गलती से बना दिया किसी और को मिस यूनिवर्स
इस प्रतियोगिता के होस्ट ने पहले तो गलती से मिस यूनिवर्स का ताज कोलंबिया की एड्रियाना गुटिरेज को पहना दिया गया था. लेकिन बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वह फस्ट रनर अप हैं दरअसल मिस यूनिवर्स फिलीपींस की अलोंजो हैं. यह सुनकर अलोंजो तो कुछ समय तक यह विश्वास ही नहीं कर पाई कि यह सच है. फिर बाद में यह ताज गुटिरेज के सिर से उताकर उन्हें पहनाया गया.
 

Inkhabar
इस 64वां मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में अमेरिका, फिलीपींस और कोलंबिया की ब्यूटी क्वींस पहुंची थीं. जिसमें फर्स्ट रनर अप मिस कोलंबिया एड्रियाना गुटिरेज रही और मिस यूएस ओलिविया जॉर्डन सेकंड रनर अप रहीं. वहीं भारत की ओर से उर्वशी रौतेला इस कांटेस्ट में टॉप 15 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई.
 
Inkhabar
 
बता दें साल 2012 में उर्वशी ने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता, लेकिन उम्र विवाद की वजह से उन्हें इस खिताब से हाथ गंवाना पड़ा था। गौरतलब है कि आखिरी बार 15 साल पहले भारत की लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स खिताब जीता था। इसके बाद कोई भारतीय सुंदरी इस खिताब को जीत नहीं पाई है. 

 

Tags