Inkhabar

ठंड में एक गिलास डिटॉक्स वाटर करेगा मोटापा कम

ठंड के मौसम में लोग ज्यादा से ज्यादा वेट गेन करते है क्योंकि इस समय वे ज्यादा वर्कआउट नहीं कर पाते जितना कि दूसरे मौसम में करते है. इस समय आप प्लेन वॉटर ज्यादा नहीं पी पाते. ऐसे में आपके लिए एक खास उपाए है डीटोक्सवॉटर, जिससे आपका मोटापा भी कम होगा और इस ठंड में आप हेल्दी भी रहेंगे.

डीटोक्स वॉटर, वर्कआउट
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2015 13:54:01 IST
नई दिल्ली. ठंड के मौसम में लोग ज्यादा से ज्यादा वेट गेन करते है क्योंकि इस समय वे ज्यादा वर्कआउट नहीं कर पाते जितना कि दूसरे मौसम में करते है. इस समय आप प्लेन वॉटर ज्यादा नहीं पी पाते. ऐसे में आपके लिए एक खास उपाए है डीटोक्स वॉटर, जिससे आपका मोटापा भी कम होगा और इस ठंड में आप हेल्दी भी रहेंगे.
 
 
आपको हेल्दी बनाने के लिए डिटोक्स वॉटर पी सकते है. इसके कोई साइडइफेक्ट नहीं है. यह आपके मोटापा को कम करने के साथ-साथ आपको हेल्दी भी बनाती है. वैसे तो यह बहुत तरह की होती है लेकिन आज हम आपको नींबू, अदरक, और आइस से बने डीटोक्स वॉटर के बारे में बताते हैं. देखे वीडियो:
 

Tags