Inkhabar

सेक्स के दौरान मत लीजिए ये पॉजिशन

आज के मार्डन जमाने में सेक्स को लेकर लोग अवेयर है. अपनी सेक्स लाइफ में रोमांस और प्यार को बढ़ाने के लिए कपल्स तरह-तरह के पॉजिशन का ट्राई करते हैं. वैसे तो सेक्स करने के बहुत तरीके हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ पॉजिशन आपके लिए प्रॉबल्म पैदा कर सकती है

Dangerous sex position
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2015 17:13:47 IST
नई दिल्ली. आज के मार्डन जमाने में सेक्स को लेकर लोग अवेयर है. अपनी सेक्स लाइफ में रोमांस और प्यार को बढ़ाने के लिए कपल्स तरह-तरह के पॉजिशन का ट्राई करते हैं. वैसे तो सेक्स करने के बहुत तरीके हैं लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ पॉजिशन आपके लिए प्रॉबल्म पैदा कर सकती है. रिसर्च के अनुसार सेक्स के दौरान कुछ पॉजिशन को लेकर आपको अलर्ट रहना चाहिए.
  • वुमेन ऑन टॉप पॉजिशन- सेक्स करने के दौरान अपने पार्टनर को ऊपर लेने से पहले सावधानी का ध्यान रखें क्योंकि ऐसे में लड़कों के 29% सेक्सुअल ऑर्गन फ्रैक्चर होने का खतरा होता. रिसर्च के मुताबिक इस पॉजिशन के दौरान गर्ल्स पार्टनर का पूरा बॉडी वेट आपके ऊपर होता जो खतरनाक साबित हो सकता है.
  • कई बार सेक्स के दौरान लोग डॉगी स्टाइल भी फॉलो करते हैं. यह खतरनाक साबित हो सकता है क्योंकि इसके अंतर्गत इंटरनल पेन और जख्म होने की संभावना बढ़ सकती है. 
बता दें कि रिसर्च में यह बात सामने आई है कि सेक्स करने का सबसे बेस्ट तरीका होता है जिसमें पुरूष ऊपर हो और महिला नीचे. इस पॉजिशन को सबसे अच्छा माना गया है.
 

Tags