Inkhabar

लोगों को नहीं पसंद आ रहा फेसबुक मैसेंजर और स्नैपचेट एप

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक तथा इंस्टाग्राम की लोकप्रियता जहां अभी भी बरकरार है, वहीं फेसबुक मैसेंजर और स्नैपचैट को यूजर्स अभी भई कम पसंद कर रहें हैं.

fb and snapchat
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2015 07:51:13 IST
नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक तथा इंस्टाग्राम की लोकप्रियता जहां अभी भी बरकरार है, वहीं फेसबुक मैसेंजर और स्नैपचैट को यूजर्स अभी भई कम पसंद कर रहें हैं.
 
बता दें हाल ही में किए गए एक रिसर्च से इस बात का पता चला है. वेंचरबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी वेबसाइट ‘वेअप’ ने के एक हजार कॉलेजों में स्टूडेंट्स से उनके पसंदीदा एप के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पाया गया कि फेसबुक मैसेंजर, स्नैपचेट और फ्री डिजिटल वॉलेट वेन्मो के यूजर्स की संख्या में हर साल कम हो रही है. 
 
बता दें फेसबुक मैसेंजर की लोकप्रियता में फरवरी से सितंबर महीने के दौरान थोड़ी बहुत तेजी देखी गई थी लेकिन सितंबर से दिसंबर महीने के दौरान इसकी लोकप्रियता दोगुनी तेजी के साथ घटी. 

Tags