Inkhabar

VIDEO: नशे में डूबी मां ने बच्ची से करवाई शराब की चोरी!

यूट्यूब पर इन दिनों एक वीडियो वायरल होते ही सुर्खियां बटोर रही हैं. जिसमें एक महिला एक छोटी सी बच्ची को शराब की चोरी करना सिखा रहीं है.

liquor shop
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2015 14:04:53 IST

फ्लोरिडा. यूट्यूब पर इन दिनों एक वीडियो वायरल होते ही सुर्खियां बटोर रही हैं. जिसमें एक महिला एक छोटी सी बच्ची को शराब की चोरी करना सिखा रहीं है. इस वीडियो में एक अश्वेत महिला बच्ची के साथ पेमब्रोक पार्क शोप में आती है और बच्ची को लीक्कर सेक्शन में जाकर चोरी करना सिखाती है. कुछ समय बाद वह खुद दुकानदार को बातों में फंसा कर रखती है और बच्ची शराब लेकर दुकान के बाहर चली जाती है.

 देखते ही लोगों की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसे कुछ लोग सोशल और रंग भेद से जोड़कर देख रहे हैं.

Tags