Inkhabar

दुबई: जलते होटल के सामने सेल्फी लेने पर कपल की थू-थू

सेल्फी हिट करने के चक्कर में दुबई के एक जलते होटल के सामने सेल्फी लेते एक कपल का पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.लेकिन एक कपल ने इस जलते हुए होटल के सामने सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

dubai fire selfie
inkhbar News
  • Last Updated: January 2, 2016 11:34:03 IST
अबु धाबी. सेल्फी हिट करने के चक्कर में दुबई के एक जलते होटल के सामने सेल्फी लेते एक कपल का पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
 
वेबसाइट ‘आरटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या पर दुबई के एक लक्जरी होटल ‘द एड्रेस डाउनटाउन’ में आधी रात से तीन घंटे पूर्व लगी आग की तस्वीर खींच कर लोगों ने ‘दुबई फायर’ समेत कई अलग-अलग हैशटैग्स के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी ताकि लोगों को घटना की जानकारी मिले लेकिन एक कपल ने जलते हुए होटल के सामने सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
 
उनकी इस हरकत पर ‘सबसे बेहूदा सेल्फी‘ और ‘मूर्ख हैं’ जैसे कमेंट्स के साथ सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हुई.
 
अधिकारियों के मुताबिक धुएं और इमारत से बाहर निकलने के लिए मची भगदड़ के कारण एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ गया और 16 अन्य इस घटना में मामूली रूप से घायल हो गए.
 

Tags