Inkhabar

रिसर्च: पॉर्न देखते हो तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है

इंटरनेट के इस जमाने में पॉर्न देखना आम बात है. कुछ लोगों की माने तो लोग पार्न तभी देखते हैं जब उन्हें अपने दिमाग को आराम देना हो या फिर उनका सेक्स करने का मन हो.

porn
inkhbar News
  • Last Updated: January 14, 2016 14:26:56 IST
न्यूयॉर्क. इंटरनेट के इस जमाने में पॉर्न देखना आम बात है. कुछ लोगों की माने तो लोग पार्न तभी देखते हैं जब उन्हें अपने दिमाग को आराम देना हो या फिर उनका सेक्स करने का मन हो. 
 
लेकिन क्या आपको पता है ज्यादा पॉर्न देखना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. अमेरिका की हवाई यूनिवर्सिटी और इंडियाना यूनिविर्सटी के रिसर्चर्स के मुताबिक पॉर्न देखने की लत पुरुषों में महिलाओं के मुकाबले ज्यादा होती है. जिसकी वजह से पुरुष के अंदर सेक्स को लेकर उत्तेजना बढ़ जाती है. 
 
वोकेटिव डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषों में ज्यादा पॉर्न देखने की लत ही उनमे उत्तेजना, बलात्कार, यौन उत्पीडऩ, को बढ़ाती है. पोर्नोग्राफी की वजह से ही लोग सेक्स में ज्यादा मजे के चक्कर में ज्यादा हिंसक बन जाते है और इस मजे के लिए वह सेक्स के दौरान तरह-तरह की पॉजिशन और सेक्स टॉय यूज़ करते है. 
 
यह रिपोर्ट सात देशों में किए गए 22 अध्ययनों का रिजल्ट है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि पुरुषों में पॉर्न देखने की लत ही यौन उत्पीड़न और बलात्कार बढ़ावा देती है.

Tags