Inkhabar

मुख्यमंत्री को साड़ी पसंद आई तो डाल दिया उसपर एक जग पानी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मंगलवार को एक शोरूम का उद्घाटन किया. इस शो-रूम में उन्हें एक साडी पसंद आ गई. दरअसल, यह कोई मामूली साड़ी नहीं थी.

karnatka
inkhbar News
  • Last Updated: January 21, 2016 17:23:18 IST
बेंगलुरू. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने एक शोरूम का उद्घाटन किया. इस शो-रूम में उन्हें एक साडी पसंद आ गई.  यह कोई मामूली साड़ी नहीं थी. यह साड़ी पूरी तरह से वाटरप्रूफ थी.
 
अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने अपनी पत्नी के लिए 1 लाख 9 हजार रुपए में वाटरप्रूफ साड़ी खरीदने के एक दिन बाद कर्नाटक सिल्क इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन (केएसआईसी) के शो-रूम में कई ग्राहकों ने इस तरह की साड़ी के बारे में पूछताछ की. दावणगेरे में केएसआईसी के शो-रूम में वाटरप्रूफ साड़ी के बारे में कई लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है.
 
केएसआईसी के चेयरमैन डी बस्वाराज ने बताया कि कई लोगों ने साड़ी खरीदने के लिए बुकिंग भी कराई है. सिद्दारमैया ने मंगलवार को शोरूम का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद उन्हें सोने के धागे से बनी साडिय़ों का कलेक्शन दिखाया गया था. यह जानने के लिए साड़ी वाटरप्रूफ है या नहीं मुख्यमंत्री ने खुद एक साड़ी पर पानी का जग लेकर साड़ी के ऊपर गिराया.
 
 

Tags