Inkhabar

‘Earthquake Proof Bed’ का ये मॉडल बचाएगा आपकी जान

भूकंप को रोकना किसी के बस में नहीं है. लेकिन आने वाले समय में भूकंप आने के बाद भी हम अपनी जान बचा सकते हैं. रूस में रहने वाले एक शख्स ने बेड का एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जो भूकंप आने पर लोगों की जान बचा सकता है.

भूकंप, Earthquake Proof Bed,  मॉडल
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2016 15:18:07 IST

नई दिल्ली. भूकंप को रोकना किसी के बस में नहीं है. लेकिन आने वाले समय में भूकंप आने के बाद भी हम अपनी जान बचा सकते हैं. रूस में रहने वाले एक शख्स ने बेड का एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जो भूकंप आने पर लोगों की जान बचा सकता है.

इस बेड को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि भूकंप आते ही यह खुल जाएगा और इस पर सोता हुआ व्यक्ति बेड के अंदर चला जाएगा, जिसके बाद सिस्टम इसे ऊपर से लॉक कर देगा. मकान गिरने की स्थिति में भी ये नहीं टूटेगा.

इतना ही नहीं बेड के भीतर इमरजेंसी में काम आने वाली कई चीज़ें मौजूद हैं, जैसे खाने का सामान, पानी और फर्स्ट टेड बॉक्स आदि. इस बेड के डिज़ाइन पर फिलहाल काम चल रहा है.

वीडियो में देखें मॉडल

 

Tags