VIDEO: बेटी ने पापा से पूछा, I Will Be Called A ‘Whore’ ?
VIDEO: बेटी ने पापा से पूछा, I Will Be Called A ‘Whore’ ?
ऐसे कई सवाल हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. Dear Daddy के नाम की एक वीडियों में इन्ही सवालों के जवाब देने की कोशिश की गई है. इस वीडियो में एक लड़की अपनी पिता को लेटर लिखकर कुछ सवाल पूछती है.
नई दिल्ली. हमारी सोसायटी में लड़के और लड़कियों में काफी भेदभाव किया जाता है. लड़कियों को कभी लड़कों के बराबर नहीं देखा जाता. इतना ही नहीं महिलाओं के लिए समाज में अलग तरह के पैमाने तय किए जाते हैं. क्यों महिलाओं को पुरूषों की तरह समान अधिकार नहीं दिए गए हैं ? आखिर जन्म से ही महिलाओं के रहन-सहन पर तमाम तरह की पाबंदियां क्यों लगा दी जाती हैं ?
ऐसे कई सवाल हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. Dear Daddy के नाम की एक वीडियों में इन्ही सवालों के जवाब देने की कोशिश की गई है. इस वीडियो में एक लड़की अपनी पिता को लेटर लिखकर कुछ सवाल पूछती है.
वीडियो में लड़की अपने पापा से सवाल पूछती है कि अपनी पहचान के लिए हमेशा लड़कियों को ही क्यों लड़ना पड़ता है ? इतना ही नहीं अगर कोई लड़की छोटे कपड़े या लड़कों के साथ रात भर बाहर रहे और अपने प्रेमी से सेक्स करे तो उसे वेश्या क्यों कहा जाता है ?