Inkhabar

सावधान! फेसबुक पर मंडरा रहा है ‘My Video jlp’ का वायरस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वायरस फैल रहा है. यह वायरस My Video jlp के नाम का है जो कि किसी एक यूजर के अकाउंट से दूसरे यूजर के पास इनबॉक्स में पहुंच रहा है.

Facebook,
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2016 05:53:19 IST
नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वायरस फैल रहा है. यह वायरस My Video jlp के नाम का है जो कि किसी एक यूजर के अकाउंट से दूसरे यूजर के पास इनबॉक्स में पहुंच रहा है.
 
ऐसा दिख रहा है इस वायरस का मैसेज 
Inkhabar
 
वायरस पर क्लिक करते ही वह अपने आप ही फ्रेंड्स को टैग हो रहा है या इन्बॉक्स में पहुंच रहा है. इसका नुकसान यह हो रहा है कि न तो आप अकाउंट से किसी को मैसेज कर पाएंगे और न ही टैग को रिमूव कर पाएंगे बर्शते आप टैग करने वाले फैंड को ब्लॉक न कर दें.
 
Inkhabar
 
 

Tags