Inkhabar

वॉट्सअप हुआ अपडेट, ऐसे भेजे बोल्ड-इटैलिक में मैसेज

वॉट्सअप पर अब सिंपल मैसेज भेजने का जमाना लद गया हैं, क्योंकि नए अपडेट के साथ अब आप टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक में आकर्षक बनाकर भेज सकेंगे. हालांकि इसके लिए आपको कुछ अलग-अलग कमांड्स का इस्तेमाल करना होगा.

वॉट्सऍप, whatsapp, Massage
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2016 05:14:30 IST
नई दिल्ली. वॉट्सअप पर अब सिंपल मैसेज भेजने का जमाना लद गया हैं, क्योंकि नए अपडेट के साथ अब आप टेक्स्ट को बोल्ड और इटैलिक में आकर्षक बनाकर भेज सकेंगे. हालांकि इसके लिए आपको कुछ अलग-अलग कमांड्स का इस्तेमाल करना होगा.
 
ऐसे बनाएं टेक्स्ट को बोल्ड-इटैलिक
1. टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए शब्द के शुरू और अंत में * लगाएं.
2. इटैलिक करने के लिए शुरू और अंत में _ का प्रयोग करें.
3. किसी शब्द को काटने के लिए शब्द से पहले और अंत में ~ लगाएं.
4. यदि आप किसी शब्द को बोल्ड और इटैलिक में एक साथ लिखना चाहते हैं तो शब्द के शुरू और अंत में * _  लगाएं.
 
इन फीचर्स के साथ वॉट्सऍप जल्द ही वीडियो कॉलिंग और कॉल बैक फीचर्स लॉन्च करने वाला है. कॉल बैक फीचर्स अपडेट होने के बाद आप वॉयस रिकॉर्ड करके अपना मैसेज भेज सकते हैं. साथ ही यह भी कहा जा रहा है नए अपडेट में जिप फाइल शेयरिंग की भी सुविधा होगी.

Tags