Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • पापा को चाहिए इंजीनियर बेटा, मां ने कहा- जा जी ले अपनी ज़िंदगी

पापा को चाहिए इंजीनियर बेटा, मां ने कहा- जा जी ले अपनी ज़िंदगी

'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा.......' बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक का यह गाना तो आप सबने सुना ही होगा. इस गाने में बेटा खुद यह कहता है कि उसके पिता को उससे काफी उम्मीदें हैं लेकिन उसकी क्या मंजिल है यह उसके पिता नहीं जानते हैं. हमारी सोसायटी भी कुछ हद तक इसी तरह की है. पेरेंट्स हमेशा से ही यह चाहत रखते हैं कि बच्चे उनके सपने पूरे करें.

sapne-wapne-इंजीनियर-सपने, मां-पिता, पेरेंट्स, Video
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2016 10:26:02 IST
नई दिल्ली. ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा…….’ बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक का यह गाना तो आप सबने सुना ही होगा. इस गाने में बेटा खुद यह कहता है कि उसके पिता को उससे काफी उम्मीदें हैं लेकिन उसकी क्या मंजिल है यह उसके पिता नहीं जानते हैं. हमारी सोसायटी भी कुछ हद तक इसी तरह की है. पेरेंट्स हमेशा से ही यह चाहत रखते हैं कि बच्चे उनके सपने पूरे करें. 
 
इस तरह की ख्वाहिश रखने की वजह से कई बार माता पिता इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि उनके बच्चों के भी कोई सपनें होंगे, जिन्हें वह जीना चाहते हैं, पूरा करना चाहते हैं. पेरेंट्स की इसी चाहत के ऊपर बनी एक वीडियो सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रही है. ‘सपने वपने’ नाम की इस पांच मिनट की वीडियो को सेवेन पिक्चर्स ने बनाया है.
 
सपने वपने में 12वीं के रिजल्ट के बाद बच्चों और उनके पेरेंट्स के बीच बनी स्थिति को काफी फनी तरीके से दिखाया गया है. इसमें एक मां अपने बेटे की सपोर्ट करते हुए अपने पति को भी बच्चों की चाहत की अहमियत का अहसास करवाती है.
 

 

Tags