Inkhabar
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • इस साल आर्कटिक से गायब हो सकती है बर्फ, 1 लाख साल बाद होगा ऐसा

इस साल आर्कटिक से गायब हो सकती है बर्फ, 1 लाख साल बाद होगा ऐसा

पर्यावरण दिवस पर जाने माने वैज्ञानिक ने दावा किया है कि इस साल या फिर अगले साल आर्कटिक समुद्र की बर्फ खत्म हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो एक लाख साल में पहली बार होगा. इस साल 1 जून तक आर्कटिक समुद्र के केवल 11.1 मिलियन स्क्वेयर किलोमीटर इलाके में ही बर्फ बची है. पिछले 30 साल का औसत 12.7 मिलियन स्क्वेयर किलोमीटर था.

पर्यावरण दिवस, आर्कटिक महासागर, कनाडा, बर्फ, उत्तरी ध्रुव, ग्लोबल वॉर्मिंग, तापमान, पर्यावरण दिवस, यूनाइटेड किंगडम
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2016 14:50:53 IST
नई दिल्ली. पर्यावरण दिवस पर जाने माने वैज्ञानिक ने दावा किया है कि इस साल या फिर अगले साल आर्कटिक समुद्र की बर्फ खत्म हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो एक लाख साल में पहली बार होगा. इस साल 1 जून तक आर्कटिक समुद्र के केवल 11.1 मिलियन स्क्वेयर किलोमीटर इलाके में ही बर्फ बची है. पिछले 30 साल का औसत 12.7 मिलियन स्क्वेयर किलोमीटर था. यह अंतर पूरे यूनाइटेड किंगडम को 6 बार जोड़ने के बराबर है. बता दें कि पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव के आसपास के इलाके को आर्कटिक कहा जाता है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
Inkhabar
 
‘इस साल रिकॉर्ड लो लेवल तक पहुंच जाएगा’
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पोलर ओशन फीजिक्स ग्रुप के हेड प्रोफेसर पीटर वैडहैम्स ने कहा है कि ताजा डाटा के अनुसार उनके उस अनुमान की पुष्टि हुई है, जो कि उन्होंने 4 साल पहले लगाया था. उन्होंने कहा कि मेरा अनुमान है कि आर्कटिक की बर्फ गायब हो सकती है. इस साल के सितंबर तक यहां 10 मिलियन वर्ग किलोमीटर के इलाके से भी कम बर्फ रह जाएगी. पीटर ने कहा कि यदि बर्फ पूरी तरह गायब नहीं भी होती तो यह संभव है कि इस साल रिकॉर्ड लो लेवल तक तो पहुंच ही जाएगा.
 
Inkhabar
 
मौसम पर होगा जबरदस्त असर 
आर्कटिक समुद्र पर 1 लाख से 1 लाख 20 हजार साल पहले आखिरी बार बर्फ खत्म हुई थी. ध्रुवीय इलाके में तेजी से बढ़ते तापमान के कारण ये स्थिति पैदा हो सकती है. इसी से ब्रिटेन में बाढ़ के हालात हैं और अमेरिका में बेमौसम तूफान भी आ रहे हैं. अगर बर्फ खत्म होती है तो दुनियाभर में तापमान बढ़ जाएगा और मौसम में कई तरह के आकस्मिक बदलाव होंगे. ग्लोबल वॉर्मिंग की स्थिति भी बदतर हो जाएगी.
 
Inkhabar
 
कहां तक फैला है आर्कटिक क्षेत्र
बता दें कि आर्कटिक क्षेत्र में आर्कटिक महासागर, कनाडा का कुछ हिस्सा, ग्रीनलैंड (डेनमार्क का एक क्षेत्र), रूस का कुछ हिस्सा, संयुक्त राज्य अमेरिका (अलास्का), आइसलैंड नॉर्वे, स्वीडन और फिनलैण्ड शामिल हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
 

Tags