Inkhabar

Special: 14 भेड़ियों ने कैसे एक सूखे जंगल को हरा-भरा बना दिया

भेड़ियों को हम आतंक के सौदागर के बतौर जानते हैं. लेकिन आज हम बताएंगे भेड़ियों की वो कहानी जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. पढ़िए 14 भेड़ियों द्वारा एक सूखे जंगल को हरा-भरा बनाने और नदी का बहाव ठीक करने की कहानी.

भेड़िया, जंगल, येलो स्टोन पार्क, न्यूयार्क, अमेरिका
inkhbar News
  • Last Updated: June 13, 2016 12:16:48 IST
न्यूयॉर्क. भेड़ियों को हम आतंक के सौदागर के बतौर जानते हैं. लेकिन आज हम बताएंगे भेड़ियों की वो कहानी जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. पढ़िए 14 भेड़ियों द्वारा एक सूखे जंगल को हरा-भरा बनाने और नदी का बहाव ठीक करने की कहानी.
 
यह बात 1995 की है. उस समय अमेरिकी फिस एंड वाइल्ड सर्विस ने कनाडा के जीव विज्ञानियों के साथ 14 भेड़ियों को पकड़ा और उन्हें येलो स्टोन पार्क में छोड़ दिया. जहां 1926 की अवधि में भेड़िये विलुप्त हो गए थे. यह एक मात्र प्रयोग था, लेकिन इसके परिणाम चौंकाने वाले थे.
 
Inkhabar
 
अगले कुछ सालों में देखा गया कि भेड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ पार्क में भी काफी परिवर्तन हुए हैं. सिर्फ इन भेड़ियों की वजह से पार्क में पूरी रौनक आ गई बल्कि पूरा जंगल हरा-भरा हो गया. एक ओर जहां जानवरों और पक्षियों की संख्या बढ़ी थी, वहीं सुखे नदियों में पानी आ गए थे. ये अपने आप में बड़ी कामयाबी थी.
 
Inkhabar

 

Tags