Inkhabar

खुशखबरी, 28 जून से होगी Freedom 251 की डिलीवरी!

फ्रीडम 251 की लॉन्चिंग के साथ ही विवादों से चोली-दामन का नाता रखने वाली कंपनी रिंगिग बेल्स ने फोन की डिलीवरी का दावा किया है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वह 28 जून 2016 से फोन की डिलीवरी देगी.

फ्रीडम 251, Freedom 251, रिंगिग बेल्स, मोहित गोयल
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2016 08:02:18 IST
नई दिल्ली. फ्रीडम 251 की लॉन्चिंग के साथ ही विवादों से चोली-दामन का नाता रखने वाली कंपनी रिंगिग बेल्स ने फोन की डिलीवरी का दावा किया है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वह 28 जून 2016 से फोन की डिलीवरी देगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कंपनी के निदेशक मोहित गोयल की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक फोन के लिए जिन लोगों ने पंजीकरण कराया था, हालांकि यह डिलीवरी उन्हीं लोगों को दी जाएगी, जिन्होंने पहले से फोन की प्राप्ति पर नकद भुगतान यानि कैश ऑन डिलीवरी के साथ पंजीकरण कराया था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि कंपनी ने 251 में फोन बेचने का दावा करते हुए फरवरी 2016 में फोन की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी, लेकिन तमाम विवादों के बाद कंपनी ने बुकिंग के पैसे लौटा दिए थे.

Tags